सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मैहर में 5 अप्रैल की रात 9 बजे लोगों ने शहर को मोमबत्ती, दीप और मोबाइल टॉर्च जलाकर रोशन किया. इस दौरान युवा, बच्चे और बुजुर्ग सबने बखूबी अपना दायित्व निभाते हुए देश में एकजुटता का संदेश दिया. इसके अलावा इस अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजियां भी कीं और प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का उत्साह के साथ स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल
पुलिस प्रशासन भी हुआ शामिल
इस मौके पर मैहर पुलिस ने भी मैहर के ह्रदय स्थल घंटाघर में सामूहिक रूप से दीया जलाकर प्रधानमंत्री के आव्हान का समर्थन किया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा कसावट के साथ कोरोना से लड़ने की वजह से ही सतना जिला अब तक इस महामारी से मुक्त जिला है. शहर के कई इलाकों जैसे पुरानी बस्ती, कटरा बाजार, चौरसिया मोहल्ला, देवीजी धाम, हाउसिंग बोर्ड, पाण्डेय टोला, रहीम चौराहा, रंगलाल चौराहा सहित विभिन्न स्थानों में लोग प्रधानमंत्री के आव्हान का समर्थन करते नजर आए.