सतना। जिले में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंड्रा नई बस्ती में बीते दिनों 72 वर्षीय वृद्ध किसान जमुना यादव की गला रेत कर हत्या की गई थी, जिसका शव खेत में खून से लथपथ हालत में मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम पंचनामा कार्रवाई की. जांच में यह सामने आया कि वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस उसके बाद आरोपी की तलाश में जुट गई.
जेठ बन रहा था अवैध संबंधों में रोड़ा : जब इस मामले पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो यह सामने आया कि वृद्ध किसान का छोटा भाई कल्लू यादव रोजगार की तलाश में बाहर गया हुआ था, जिसका फायदा उसकी नरवदिया यादव पत्नी उठा रही थी. उसके चालचलन सही नहीं थे और बाहरी व्यक्तियों से अनैतिक संबंध सामने आने की चर्चा होने लगी. इन संबंधों के बीच वृद्ध किसान जमुना यादव छोटे भाई की पत्नी के बीच में रोड़ा बन रहा था. यह बात छोटे भाई की पत्नी को नागवार गुजर रही थी.
खेत में की हत्या : इसी मामले को लेकर जेठ और भयऊ के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी, जिसके बाद छोटे भाई की पत्नी अपने जेठ की हत्या करने की साजिश रचने लगी. जब जेठ खेत मे बनी झोपड़ी में जानवर के चारा काटने के लिए गया और वहीं सो रहा था तो इसी का फायदा उठाते हुए छोटे भाई की पत्नी नरवदिया यादव ने घटनास्थल पहुंची और लोहे के खुरपे से वृद्ध किसान पर हमला किया. उसके बाद उसके गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी महिला नरवदिया पुलिस ने गिरफ्तार करो न्यायालय पेश किया, जहां से महिला आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है. एसपी सुरेंद्र कुमार जैन ने ये जानकारी दी.
Rewa Murder Case दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल, हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बताया सड़क दुर्घटना
लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार : लव जिहाद मामले में फरार चल रहे आरोपी को इंदौर पुलिस ने मुंबई के सातारा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला को हिंदू नाम नवीन बताकर दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए थे. कुछ दिन बाद अचानक नवीन कहीं चला गया. महिला ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब महिला को पता चला जिसे वह नवीन समझती थी वह नबील अंसारी है तो शिकायत दर्ज कराई. दिलीप पूरी, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.