ETV Bharat / state

मजदूरों के साथ आमरण अनशन पर बैठे विधायक की पांचवे दिन मांगें हुईं पूरी - mla siddharth kushwaha

सतना में अमरण अनशन पर बैठे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और मजदूरों की मांग प्रशासन ने मान ली है, जिसके बाद अब पांचवे दिन विधायक और मजदूरों ने अपना अनशन खत्म किया.

mla siddharth kushwaha
आमरण अनशन खत्म
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:49 PM IST

सतना। बाबूपुर स्थित जेपी भिलाई सीमेंट फैक्ट्री में लॉकडाउन के बीच मजदूरों को निकाले जाने पर सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मजदूरों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे, जिसके पांचवें दिन विधायक की मांगों को पूरा कर दिया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने विधायक को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.

आमरण अनशन खत्म

बता दें बाबूपुर चौकी क्षेत्र स्थित जेपी सीमेंट प्लांट में फैक्ट्री प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान करीब 200 मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल दिया था. जिससे नाराज मजदूर अपनी मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इन मजदूरों के साथ सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मौजूद हैं. हालांकि बीच में पुलिस और प्रशासन धरना खत्म कराने के लिए पूरे दल-बल के साथ पहुंचा था लेकिन विधायक और मजदूर टस से मस नहीं हुए और आमरण अनशन पर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ें- विधायक का अनशन बना सियासी अखाड़ा, सांसद ने बताया सस्ती लोकप्रियता

आमरण अनशन के कारण विधायक की हालत नाजुक होती जा रही थी. इस आमरण अनशन के पांचवे दिन जिला कलेक्टर ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. इस बारे में सतना कांग्रेस विधायक ने बताया कि हमारी मांग जिला कलेक्टर कि मध्यस्थता में पूरी हुई है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का क्रियान्वयन नियमानुसार किया जाएगा और नए मजदूरों को फैक्ट्री के अंदर नहीं लिया जाएगा. आज से हमारा अनशन समाप्त होता है.

ये भी पढ़ें- मजदूरों को फैक्ट्री से निकालने के विरोध में अनशन पर बैठे विधायक

वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि सतना विधायक की मांग को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन मान चुका है. अब यह अनशन समाप्त हो गया है.

सतना। बाबूपुर स्थित जेपी भिलाई सीमेंट फैक्ट्री में लॉकडाउन के बीच मजदूरों को निकाले जाने पर सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मजदूरों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे, जिसके पांचवें दिन विधायक की मांगों को पूरा कर दिया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने विधायक को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.

आमरण अनशन खत्म

बता दें बाबूपुर चौकी क्षेत्र स्थित जेपी सीमेंट प्लांट में फैक्ट्री प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान करीब 200 मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल दिया था. जिससे नाराज मजदूर अपनी मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इन मजदूरों के साथ सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मौजूद हैं. हालांकि बीच में पुलिस और प्रशासन धरना खत्म कराने के लिए पूरे दल-बल के साथ पहुंचा था लेकिन विधायक और मजदूर टस से मस नहीं हुए और आमरण अनशन पर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ें- विधायक का अनशन बना सियासी अखाड़ा, सांसद ने बताया सस्ती लोकप्रियता

आमरण अनशन के कारण विधायक की हालत नाजुक होती जा रही थी. इस आमरण अनशन के पांचवे दिन जिला कलेक्टर ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. इस बारे में सतना कांग्रेस विधायक ने बताया कि हमारी मांग जिला कलेक्टर कि मध्यस्थता में पूरी हुई है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का क्रियान्वयन नियमानुसार किया जाएगा और नए मजदूरों को फैक्ट्री के अंदर नहीं लिया जाएगा. आज से हमारा अनशन समाप्त होता है.

ये भी पढ़ें- मजदूरों को फैक्ट्री से निकालने के विरोध में अनशन पर बैठे विधायक

वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि सतना विधायक की मांग को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन मान चुका है. अब यह अनशन समाप्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.