सतना। जिले में एक बार फिर से दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहा नहाने गए बालक की कुएं में डुबने से मौत हो गई है. इसके बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं हत्या की आशंका जताई जा रही है.
अमरपाटन थाना अंतर्गत मोहरिया लालन स्थित कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. दरअसल मृतक दोपहर 12 बजे से लापता था. जब गांव में तलाश की गई, तो बालक की लाश कुएं में तैरते हुए मिली.
परिजनों के अनुसार मृतक साहिल श्रीवास्तव के आंख के उपर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही नाबालिग के मोत का कारण स्पष्ट हो पाने की बात कही जा रही है.