सतना। सतना जिला चिकित्सालय का राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के शौचालय में गंदगी और बदबू को देखकर मंत्री भड़क गईं. उन्होंने वार्ड के अंदर बने शौचालय में फैली गंदी को लेकर गहरी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्हें शौचालय में जाने से पहले अपने नाक- मुंह को बंद करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई. इसके साथ ही सीएमएचओ से कहा कि अगली बार से साफ-सफाई में कोई लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए.
मरीजों के परिजनों से बातचीत : नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सहित मरीज के परिजनों से उनका हाल जाना. राज्यमंत्री ने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्या के बारे में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाएं. अगर पुनः लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
निगेटिव फीडबैक मिला तो कार्रवाई : इसके बाद मीडिया से राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ सुधार देखने को मिला है. शौचालय में कुछ सफाई दिखाई दी है. मरीजों से भी बातचीत की है. मैरिज एवं परिजनों का फीडबैक अभी तक पॉजिटिव आया है. अगर कोई भी फीडबैक निगेटिव मिलता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी. बागरी ने कहा कि मेरी मंशा है कि जिला अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. उसके लिए मेरा सतत प्रयास जारी रहेगा.