ETV Bharat / state

मां शारदा को लगाया गया 121 व्यंजनों का महाभोग, साथ ही की गई भव्य आरती - Ma Sharda in mehar

सतना के मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया. साथ ही मां शारदा की भव्य आरती की गई. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है.

Maa sharda
Maa sharda
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 5:43 PM IST

सतना। जिले के मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया और भव्य आरती की गई. यह महाभोग मैहर मां शारदा के देवी धाम में चलने वाले अन्नकूट को बृहद रूप से 1 साल पूरे होने पर प्रधान पुजारी द्वारा लगाया गया. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया.

मैहर में मां शारदा को 121 व्यंजनों का महाभोग लगाया गया


मैहर में मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों से गिरा हुआ है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित हैं. जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. मनोकामना पूरी होने पर दोबारा आते हैं.

सतना। जिले के मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया और भव्य आरती की गई. यह महाभोग मैहर मां शारदा के देवी धाम में चलने वाले अन्नकूट को बृहद रूप से 1 साल पूरे होने पर प्रधान पुजारी द्वारा लगाया गया. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया.

मैहर में मां शारदा को 121 व्यंजनों का महाभोग लगाया गया


मैहर में मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों से गिरा हुआ है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित हैं. जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. मनोकामना पूरी होने पर दोबारा आते हैं.

Intro:एंकर --
सतना जिले के मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में आज 121 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया और भव्य आरती की गई. यह महबूब मैहर मां शारदा के देवी धाम में चलने वाले अन्नकूट को बृहद रूप से 1 वर्ष पूरे होने पर प्रधान पुजारी द्वारा लगाया गया. यह महाभोग मां शारदा देवी के चरणों में पहली बार लगाया गया है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु ने मां के दर्शन किए और महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया ।


Body:Vo --
मैहर भारत के मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी सतना जिले के मैहर मे स्थित है.मां शारदा का भव्य मंदिर जो 52 शक्तिपीठों में से एक है.कहा जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था.माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश हो कर मैहर पड़ गया हैं.जो देश के प्रमुख शक्ति पीठो में से एक है.मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों से गिरा हुआ है.माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है.जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं.मनोकामना पूरी होने पर दोबारा आते हैं. अभी तक आप लोगों ने 56 भोग का नाम सुना होगा लेकिन आज मैहर मां शारदा के नगरी में चल रहे अन्नकूट के बृहद रूप के 1 वर्ष पूरे होने पर प्रधान पुजारी द्वारा 121 प्रकार के व्यंजनों का महा भोग लगाया गया इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर महाभोग के प्रसाद को ग्रहण किया. मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में यह महाभोग पहली बार लगाया गया है और माता रानी ने इस महाभोग को अर्पण किया ।


Conclusion:byte --
बमबम महाराज -- प्रधान पुजारी मैहर देवी मंदिर ।
byte --
नितिन महाराज -- अन्नकूट आयोजक मैहर देवी धाम ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.