ETV Bharat / state

हाथ-पैर बांध महिला के मुंह में ठूसा कपड़ा, साथ ले गए 25 बकरियां - satna blatest news

सतना में बकरी चराने जा रही महिला को बंधक बनाकर बकरियां लूटने का मामला सामने आया है.

loot of goats in satna
महिला को बंधक बनाकर साथ ले गए बकरियां
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:53 PM IST

सतना। अपने घर से बकरी चराने जा रही एक महिला को बंधक बनाकर उससे सारी बकरियों को लूटने का मामला सामने आया है. साथ ही बकरियों को लूट बदमाश महिला को वहीं मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

महिला को बंधक बनाकर साथ ले गए बकरियां

बकरिया चराने गई थी जंगल

मामला ताला थाना क्षेत्र के अमझर का है. जहां की निवासी गंगीबाई बीते दिन अपने घर से 25 बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गई थी. देर शाम तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी देर तक महिला के न मिलने पर परिजनों ने ताला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस और उसके परिजनों ने महिला की तलाश शुरू कर दी.


देर रात जंगलों में मिली महिला

देर रात बेसुध हालत में महिला पालाझार के जंगल में पाई गई. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे, वहीं मुंह में कपड़े ठूसा हुए थे. महिला मरणासन्न की स्थिति में थी. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल भेज दिया, जहां महिला का उपचार जारी है.

सतना। अपने घर से बकरी चराने जा रही एक महिला को बंधक बनाकर उससे सारी बकरियों को लूटने का मामला सामने आया है. साथ ही बकरियों को लूट बदमाश महिला को वहीं मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

महिला को बंधक बनाकर साथ ले गए बकरियां

बकरिया चराने गई थी जंगल

मामला ताला थाना क्षेत्र के अमझर का है. जहां की निवासी गंगीबाई बीते दिन अपने घर से 25 बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गई थी. देर शाम तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी देर तक महिला के न मिलने पर परिजनों ने ताला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस और उसके परिजनों ने महिला की तलाश शुरू कर दी.


देर रात जंगलों में मिली महिला

देर रात बेसुध हालत में महिला पालाझार के जंगल में पाई गई. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे, वहीं मुंह में कपड़े ठूसा हुए थे. महिला मरणासन्न की स्थिति में थी. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल भेज दिया, जहां महिला का उपचार जारी है.

Intro:एंकर --
घर से जंगल की ओर बकरी चराने गए महिला को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाश हाथ पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बकरी लूटकर ले गए. और महिला को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर बदमाश मौके से फ़रार हो गये सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

Body:Vo --
मामला सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत अमझर निवासी गंगीबाई पाव नाम की महिला बीते दिन अपने घर से 25 बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गई थी. देर शाम तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो महिला के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. महिला के ना मिलने पर परिजनों ने ताला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस और उसके परिजनों ने महिला की तलाश शुरू कर दी देर रात महिला बेसुध हालत में पालाझार के जंगल में मिली.महिला के हाथ पैर बंधे हुए मुंह में कपड़े ठूसे हुए थे. महिला मरणासन्न की स्थिति में थी. पुलिस द्वारा महिला को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है. इस घटना में अज्ञात बदमाशों ने महिला की 25 बकरियों को लेकर मौके से फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

Conclusion:Byte ---
रियाज़ इकबाल -- पुलिस अधीक्षक सतना ।
Last Updated : Jan 16, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.