सतना। कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में दहशत का माहौल है. इसके साथ मध्य प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन किया गया है. 25 मार्च तक के लिए लॉक डाउन का एलान कर दिया है, साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने 25 मार्च तक सतना जिले में पूर्ण रूप से लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस लॉक डाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, दूध, सब्जी, राशन के अलावा सारी सुविधाएं बंद रहेंगी. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, सभी अपने-अपने घरों से ना निकले और इस महामारी से बचने के लिए एहतियात जरूर बरतें.