मध्य प्रदेश के सतना जिले में बड़ा हादसा हुआ है. अमरपाटन तहसील के किरहाई गांव में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही हुई मौत जबकि 20 लोग घायल हैं. घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यात्री बस रामनगर से अमरपाटन जा रही थी. तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर बस कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है.