सतना। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 8 में एक बड़ी घटना सामने आई, जहां एक 75 साल की बुजुर्ग महिला सुन्दी बाई कोल की उसके बेटे ने ही शराब के लिए पैसे ना देने पर हत्या कर दी. आरोपी कमलेश कोल शराब का आदी है और पेशे से चालक है.
शराबी बेटे ने लॉकडाउन के बीच जैसे ही शराब दुकानें खुली, तो अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, पैसे देने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सतना में शराब दुकानें खुलने के बाद इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, अब रामनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही और फरार हत्यारे बेटे की तलाश कर रही है.