ETV Bharat / state

टीवी की दुनिया में सतना की ईशा पाठक ने बनाई जगह

सतना की ईशा पाठक ने टीवी की दुनिया में सतना जिले का नाम रोशन किया है. महज 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी हैं. ईशा का एक टीवी सीरियल के लिए सलेक्शन हुआ है.

Isha Pathak brightens Satna's name in acting world
सतना की बेटी का टीवी सीरियल में सलेक्शन
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:33 PM IST

सतना। कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा है, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. फिर चाहे रास्ता कितने भी मुश्किल क्यों ना हों. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. सतना की ईशा पाठक ने. 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी और टीवी की दुनिया में सतना का नाम रोशन कर दिया. ईशा का एक टीवी सीरियल में सलेक्शन हुआ है. बेटी को इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचता देख माता- पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं ईशा की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.

सतना की बेटी का टीवी सीरियल में सलेक्शन

ईशा बताती है कि, उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक है, लेकिन सतना जिले में कोई ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई. जिसके वजह से ईशा ने इंदौर का रुख किया और वहां जाकर सिंगिंग और डांस की क्लास ली. इस दौरान उन्हें एक्टिंग का मौका मिला. जिसके बाद ईशा को टीवी सीरियल में एक अच्छा रोल मिल गया.

इतनी कम उम्र में इस बड़े मुकाम पर पहुंच कर ईशा ने सतना जिले का नाम रोशन किया है. ईशा के पिता का कहना है कि, बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं. आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता- पिता के लिए चिंता का विषय रहता है. ईशा पाठक ने भी एक संदेश दिया है की 'बेटियां किसी से कम नहीं है. बेटियां भी किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रह सकतीं'.

सतना। कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा है, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. फिर चाहे रास्ता कितने भी मुश्किल क्यों ना हों. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. सतना की ईशा पाठक ने. 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी और टीवी की दुनिया में सतना का नाम रोशन कर दिया. ईशा का एक टीवी सीरियल में सलेक्शन हुआ है. बेटी को इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचता देख माता- पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं ईशा की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.

सतना की बेटी का टीवी सीरियल में सलेक्शन

ईशा बताती है कि, उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक है, लेकिन सतना जिले में कोई ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई. जिसके वजह से ईशा ने इंदौर का रुख किया और वहां जाकर सिंगिंग और डांस की क्लास ली. इस दौरान उन्हें एक्टिंग का मौका मिला. जिसके बाद ईशा को टीवी सीरियल में एक अच्छा रोल मिल गया.

इतनी कम उम्र में इस बड़े मुकाम पर पहुंच कर ईशा ने सतना जिले का नाम रोशन किया है. ईशा के पिता का कहना है कि, बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं. आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता- पिता के लिए चिंता का विषय रहता है. ईशा पाठक ने भी एक संदेश दिया है की 'बेटियां किसी से कम नहीं है. बेटियां भी किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रह सकतीं'.

Intro:एंकर --
कहते की जब मन हो जज्बा कुछ करने का तो वह अवश्य पूरा होता हैं. जी ऐसा ही काम सतना की एक 14 वर्ष की बेटी ने कर दिखया हैं. जिसने इतनी कम उम्र में स्टार भारत टीवी सीरियल जग जननी माँ वैष्णो देवी में सलेक्शन हुआ.इस बेटी में इतने बड़े प्लेट फार्म पर पहुँचने पर उसके माता पिता को गर्व महसूस करते हैं. पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग करके पूरा रोल करना.यह सतना की बेटी ने कर दिखाया है ।


Body:Vo --
सतना जिले के राजेंद्र नगर गली नम्बर10 में रहने वाले आर के पाठक की बेटी ईशा पाठक का सलेक्शन स्टार भारत टीवी सीरियल जग जननी माँ वैष्णो देवी में हुआ है. ईशा के पिता सतना के MPEB में लिपिक पद पर पदस्थ थे जो सन 2016 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके पिता देखते थे की उनकी बेटी को शुरू से ही गाने और डांस का शौक था.ईशा के माता पिता दोनों का सहयोग उसे मिलता गया.जिसके बाद ईशा इंदौर चली गई और वही पर गाने और डांस की क्लास के दौरान उसे एक्टिंग का मौका मिला उसने इस क्लास को ज्वाइन कर लिया जिसके बाद उसे स्टार भारत टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में रोल करने का मौका मिला.इस सीरियल पर ईशा एज भारती पैरालिल कैरेक्टर रोल पर काम कर रही हैं. जग जननी मां वैष्णो देवी यह सीरियल स्टार भारत पर रात 9:30 बजे प्रसारण होता है. इसके पहले भी ईशा पाठक कई अन्य प्रोग्राम सोनी tv तारा फ्रॉम सितारा सावधान इंडिया जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं.आज इस बड़े मुकाम पर 14 वर्ष की उम्र में पहुंची. इसे ना केवल सतना का नाम रोशन किया बल्कि ईशा के माता पिता भी अपने आप में गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने संदेश दिया कि बेटियां हर वो काम कर सकती जो बेटे का सकते हैं.आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता पिता के लिए चिंता का विषय रहता है.लेकिन उनकी बेटी इस मुकाम पर पहुंची कि सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणादायक हैं. ईशा पाठक में बेटियों को एक संदेश दिया है की बेटियां किसी से कम नहीं बेटियां भी किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रह सकती. ईशा पाठक उसने माता-पिता की इकलौती पुत्री और इसके अलावा नाम का कोई भाई नहीं बहन. ईशा देश की सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणादायक के रूप में है ।


Conclusion:121 --
ईशा पाठक
प्रदीप कश्यप Etv भारत संवाददाता जिला सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.