सतना। कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा है, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. फिर चाहे रास्ता कितने भी मुश्किल क्यों ना हों. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. सतना की ईशा पाठक ने. 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी और टीवी की दुनिया में सतना का नाम रोशन कर दिया. ईशा का एक टीवी सीरियल में सलेक्शन हुआ है. बेटी को इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचता देख माता- पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं ईशा की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.
ईशा बताती है कि, उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक है, लेकिन सतना जिले में कोई ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई. जिसके वजह से ईशा ने इंदौर का रुख किया और वहां जाकर सिंगिंग और डांस की क्लास ली. इस दौरान उन्हें एक्टिंग का मौका मिला. जिसके बाद ईशा को टीवी सीरियल में एक अच्छा रोल मिल गया.
इतनी कम उम्र में इस बड़े मुकाम पर पहुंच कर ईशा ने सतना जिले का नाम रोशन किया है. ईशा के पिता का कहना है कि, बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं. आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता- पिता के लिए चिंता का विषय रहता है. ईशा पाठक ने भी एक संदेश दिया है की 'बेटियां किसी से कम नहीं है. बेटियां भी किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रह सकतीं'.