सतना। पुलिस ने बैंकों के एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार है. आरोपियों के पास से 28 नग एटीएम कार्ड सहित वाहन और नगदी बरामद किया है. यह आरोपी मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी एटीएम कार्ड से ठगी कर चुके हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. जहां से उन्हें रिमांड लेकर पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश सतना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी. सतना जिले के कोटा थाना क्षेत्र पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी का मामला दर्ज किया था. जैसे फरियादी ने यह बताया था कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए थे. फरियादी की शिकायत पर कोटा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के जरिए साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया है.
Maharastra से फरार भू-माफिया दीपेश जैन गिरफ्तार, जैन मंदिर में काटी थी फरारी
रेकी कर देते थे कारवां को अंजाम
पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी रूद्र उर्फ भूपेंद्र उपाध्याय हैं जो अपने चार अन्य साथी सोनू उर्फ राजीव लोचन पांडेय, पंकज कुशवाह, शिवाकांत और शिब्बू पांडेय, सूरज चौधरी एटीएम कार्ड से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के वारदात करने का तरीका यह था कि आरोपी पहले मोटरसाइकिल से एटीएम बूथ में रेकी करते थे और इसके बाद आरोपी एटीएम बूथ में जाकर भोले भाले लोगों से एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
आरोपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा कई जगह पर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सतना जिले में तीन वारदातों को इन आरोपी ने अंजाम दिया था. आरोपियों के बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया है. इनके बैंक के अकाउंट से भारी मात्रा में रकम जब्त की हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 28 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक कार, दो मोटरसाइकिल सहित नकदी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया है. जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, आरोपियों के पास से और भी मामले का खुलासा होने की संभावना है.