सतना। अमरपाटन में रेलवे टिकट की दलाली को लेकर सतना आरपीएफ की 6 सदस्यीय टीम ने साईबर कैफे में छापामार कार्रवाई की है. जहां कई आईडी बनाकर टिकट बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से लैपटॉप जब्त किया है, जिससे वह टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करता था.
मामला अमरपाटन के प्रदीप साईबर कैफे का है, जहां आरपीएफ सतना की टीम अचानक दबिश देने पहुंची. दबिश के दौरान आरपीएफ टीम द्वारा फर्जी तरीके से टिकट की दलाली के मामले में कार्रवाई करते हुये लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.
आरपीएफ की माने तो आरोपी ने कई आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी बना रखी थी, जिसके जरिए टिकट बनाकर वो नेट अमाउंट से 100 से 150 रुपये ज्यादा लेकर बेचता था. आरपीएफ की टीम ने जांच के दौरान 12 टिकटों के प्रिंट आउट जब्त किए हैं. साथ ही संचालक द्वारा फर्जी टिकट बनाने की सूचना आरपीएफ ने अमरपाटन थाने में दे दी है. वहीं कैफे संचालक को आरपीएफ अपने साथ सतना ले गई है, जहां से कल उसे जबलपुर हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा.