सतना। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बोलेरो में अवैध शराब भरकर ले जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तो शराब माफिया बोलेरो छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने का स्टाफ बीती रात क्षेत्र में गश्त दे रहा था. तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो में अवैध रुप से शराब लाई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की.
इस दौरान शराब से लदी बोलेरो मौके से निकली तो पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, पुलिस को देख आरोपी गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास करने लगे. जब आरोपी को लगा कि पुलिस उसे पकड़ लेगी, तो आरोपी मौके से अपनी बोलेरो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
अमरपाटन पुलिस ने बोलेरो में से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख से ऊपर बताई जा रही है.