सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शाहू कॉलोनी में एक नवजात का शव नाली में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
ये मामला सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र धवारी के साहू मोहल्ले का है, अज्ञात कलयुगी मां ने नवजात की हत्या कर नाली में फेंक दिया, मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना कोतवली पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले के जां में जुटी है.
एक तरफ बेटियां देश विदेश में अपने परिवार का नाम रोशन कर वहीं है, वहीं मदर्स- डे के ही मौके पर नवजात की इस तरह हत्या, समाज के दोहरे चरित्र को सामने लाती है. अक्सर देखा जाता कि, बेटियों को समाज में अभिशाप के रूप मामते हैं. ऐसे में समाज को खुद आगे आ कर इस भ्रूण हत्या को बंद करना होगा.