सतना। जिले में पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ाई लड़ने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में सराहनीय पहल की है. जिसके चलते कोतवाली थाने के बाहर ही पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है. जिसमें पुलिसकर्मी के साथ-साथ फरियादी भी पूरी तरह सेनिटाइज होंगे.
पुलिसकर्मी ही नहीं फरियादी भी होंगे सेनिटाइज
दरअसल, पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों में तैनात रहते हैं. इस दौरान वो संक्रमित इलाको में भी जाते हैं. ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. जिससे बचाने के लिए पुलिस ने थाने के बाहर ही एक मशीन लगाई है. जिससे न केवल पुलिसकर्मी सेनिटाइज होंगे बल्कि यहां आने वाले फरियादियों को भी सेनिटाइज किया जाएगा. वहीं सेनिटाइजर आंखो में न जाए इसके लिए चश्मा लगाने की सलाह दी गई है.