सतना। अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई का भय दिखाकर लाखों की वसूली करने वाले 2 आरक्षकों समेत 4 पर सतना में एफआईआर दर्ज की गई है. सतना में बीते शनिवार भूसे की आड़ में राजस्थान के धौलपुर से अवैध शराब की खेप लेकर शहडोल जा रहे तस्करों से आधी रात को लूट का मामला सामने आया था और इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई की है. जानकारी ने मुताबिक, आरोपियों ने तस्करों को कार्रवाई का डर दिखाकर करीब 4 लाख रुपए और 35 पेटी शराब की वसूली की थी.
- आरक्षकों पर मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरक्षकों की संदिग्ध भूमिका के मद्देनजर उन्हें निलंबित किया था. जिसके बाद अब अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली में निलंबित आरक्षक मयंक मिश्रा, रीवा जिले के चोरहाटा थाना में पदस्थ आरक्षक शुभम द्विवेदी के अलावा वीरेंद्र द्विवेदी समेत एक अन्य के खिलाफ धारा 388, 384, 342, 34 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालाकि चारों आरोपी अभी फरार हैं.
शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP
- यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब तस्करी के मामले में रमेश जायसवाल निवासी खारा रामपुर नैकिन और श्याम जायसवाल निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां को गिरफ्तार किया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में तस्करों के पास से 69 पेटी शराब जब्त की गई थी. जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पकड़े जाने से पहले उनसे लाखों की वसूली हो चुकी है. जिसके बाद मामले पर पुलिस ने जांच शुरु की और पुलिसकर्मी आरोपी पाए गए.
इसे भी पढ़ें Thank You पीएम मोदी: DRDO की दवा से 1 घंटे में ही लौट आई जिंदगी की उम्मीद