ETV Bharat / state

मंदाकिनी के उफान में फंस गई बुजुर्ग की जान, देखिए हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन - मंदाकिनी नदी में बाढ़

मंदाकिनी नदी में आई बाढ़ में एक बुजुर्ग साधू फंस गया. जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरु कराया. जहां चार मल्लाहों ने रस्सी के सहारे बीच नदी में जाकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला.

मंदाकिनी के उफान में फंस गई बुजुर्ग की जान
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:03 PM IST

सतना। पूरे प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है. इसी दौरान चित्रकूट में नदी में नहाने गया एक बुजुर्ग साधू अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि, बीच धार में किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर खड़ा रहा. इसकी जानकारी जैसे ही नगर परिषद चित्रकूट के अधिकारियों को लगी, तत्काल बुजुर्ग का रेस्क्यू शुरु किया गया. जहां चार मल्लाहों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.

मंदाकिनी के उफान में फंस गई बुजुर्ग की जान, देखिए हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन

बुजुर्ग के रेस्कयू के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. नदी का बहाव इतना तेज था कि मल्लाह दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद साधू को बाहर निकाल पाये. इस दौरान जिसने भी बुजुर्ग का रेस्क्यू देखा, वह देखता ही रह गया क्योंकि बुजुर्ग साधु झाड़ियों के सहारे खड़ा था, जहां थोड़ी सी भी चूक से बड़ी घटना हो सकती थी.

चित्रकूट नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि अचानक बाढ़ की वजह से साधू नदी में फंस गया था. थाना प्रभारी भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे. पर मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. तकरीबन दो घंटे के बाद बुजुर्ग को सही सलामत वापस निकाला जा सका.

सतना। पूरे प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है. इसी दौरान चित्रकूट में नदी में नहाने गया एक बुजुर्ग साधू अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि, बीच धार में किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर खड़ा रहा. इसकी जानकारी जैसे ही नगर परिषद चित्रकूट के अधिकारियों को लगी, तत्काल बुजुर्ग का रेस्क्यू शुरु किया गया. जहां चार मल्लाहों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.

मंदाकिनी के उफान में फंस गई बुजुर्ग की जान, देखिए हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन

बुजुर्ग के रेस्कयू के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. नदी का बहाव इतना तेज था कि मल्लाह दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद साधू को बाहर निकाल पाये. इस दौरान जिसने भी बुजुर्ग का रेस्क्यू देखा, वह देखता ही रह गया क्योंकि बुजुर्ग साधु झाड़ियों के सहारे खड़ा था, जहां थोड़ी सी भी चूक से बड़ी घटना हो सकती थी.

चित्रकूट नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि अचानक बाढ़ की वजह से साधू नदी में फंस गया था. थाना प्रभारी भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे. पर मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. तकरीबन दो घंटे के बाद बुजुर्ग को सही सलामत वापस निकाला जा सका.

Intro:"मंदाकिनी की तेज धार में फंसा साधु, चार केवटों ने बचाया"
एंकर --
सतना जिले में लगातार हो रही बारिश का कहर ।जहाँ आज जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी पर नहाने गया एक साधु अचानक पानी के बहाव तेज होने से बाढ़ में फंस गया । इस बात की जानकारी जैसे ही नगर परिषद को लगी तो उन्होंने 4 मल्लाहों को नदी की तेज धार में उतारा । इन मल्लाहों ने साधु को सुरक्षित निकाल लिया ।
Body:Vo 1--
बाढ़ का कहर जारी है । सतना जिले के भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पुण्य सलिला भी बाढ़ से अछूती नहीं है । नदी नहाने गया एक साधु बाढ़ की चपेट में आ गया। उसने अपने आप को किसी तरह नदी की तेज धार के बीच मौजूद झाड़ियों के सहारे बचाये रखा । इस बीच किसी ने नगर परिषद के सीएमओ को जानकारी दी । उन्होंने फौरन चार मल्लाहों को साधु का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर भेजा । ये मल्लाह वहीं चित्रकूट में नाव चलाते हैं लिहाजा ये नदी की तेज धार में तैरने के अभ्यस्त होते हैं । बहरहाल दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साधु को सुरक्षित निकाल लिया गया ।
Vo 2--
चित्रकूट नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि फोन आया कि अचानक बाढ़ आई है एक बाबा बीच नदी में फंस गया है । न इधर जा सकता न उधर जा सकता था । हमने टीआई को फोन लगाया थाना प्रभारी को भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हमारे लोग भी सब वहां पहुंचे तो देखा कि लगातार नदी बढ़ रही थी और बीच में एक बाबा झाड़ी पकड़े हुए बैठा है। इसको लेकर हमने रेस्क्यू शुरू किया। ऑपरेशन शुरू हुआ करीब 2 घंटे टाइम लगा और सक्सेसफुल तरीके से साधु को बचा लिया गया।  चार केवटों ने कूदकर बाबा को बचाया। रस्सी के सहारे उनको बचा लिया गया।

Conclusion:Byte --
रमाकांत शुक्ला -- सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.