सतना। पूरे प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है. इसी दौरान चित्रकूट में नदी में नहाने गया एक बुजुर्ग साधू अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि, बीच धार में किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर खड़ा रहा. इसकी जानकारी जैसे ही नगर परिषद चित्रकूट के अधिकारियों को लगी, तत्काल बुजुर्ग का रेस्क्यू शुरु किया गया. जहां चार मल्लाहों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग का रेस्क्यू किया.
बुजुर्ग के रेस्कयू के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. नदी का बहाव इतना तेज था कि मल्लाह दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद साधू को बाहर निकाल पाये. इस दौरान जिसने भी बुजुर्ग का रेस्क्यू देखा, वह देखता ही रह गया क्योंकि बुजुर्ग साधु झाड़ियों के सहारे खड़ा था, जहां थोड़ी सी भी चूक से बड़ी घटना हो सकती थी.
चित्रकूट नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि अचानक बाढ़ की वजह से साधू नदी में फंस गया था. थाना प्रभारी भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे. पर मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. तकरीबन दो घंटे के बाद बुजुर्ग को सही सलामत वापस निकाला जा सका.