ETV Bharat / state

एमपी अजब है! कच्छा छोटा सिलने के बाद अब गाय के कम दूध देने की शिकायत दर्ज - डेयरी संचालक पहलवान यादव

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों पहले कच्छा छोटा सिलने के खिलाफ एक फरियादी ने थाने में दर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, अब सतना में गाय के कम दूध देने पर खरीददार ने थाने में डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

police station
कोलगवां थाना
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 11:53 AM IST

सतना। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों पहले कच्छा छोटा सिलने के खिलाफ एक फरियादी ने थाने में दर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, अब सतना में गाय के कम दूध देने पर खरीददार ने थाने में डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बिरला संत नगर निवासी सुनील मिश्रा ने बीते दिनों शहर के गहरा नाला स्थित डिग्री कॉलेज के पास पहलवान यादव डेयरी से दो गायें खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है. गाय बेचते समय डेयरी संचालक ने खरीदार को गारंटी के तौर पर ये कहा था कि एक गाय एक दिन में 14 लीटर दूध देगी और दूसरी गाय एक दिन में 12 लीटर. जब वह गाय खरीदकर अपने घर ले गया तो वहां दोनों गायों ने कम दूध दिया.

डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत

ये भी पढ़ें- गजब : छोटा कच्छा सिलने पर भड़का बुजुर्ग, थाने पहुंचकर कर दी टेलर मास्टर की शिकायत

जब खरीददार ने डेयरी संचालक से गाय वापस लेने की बात कही तो डेयरी संचालक पहलवान यादव उसकी बातों को टालता रहा. आखिरकार उसने डेयरी संचालक के खिलाफ कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई और आर्थिक क्षति की पूर्ति और गाय वापस कराने की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सतना। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों पहले कच्छा छोटा सिलने के खिलाफ एक फरियादी ने थाने में दर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, अब सतना में गाय के कम दूध देने पर खरीददार ने थाने में डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बिरला संत नगर निवासी सुनील मिश्रा ने बीते दिनों शहर के गहरा नाला स्थित डिग्री कॉलेज के पास पहलवान यादव डेयरी से दो गायें खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है. गाय बेचते समय डेयरी संचालक ने खरीदार को गारंटी के तौर पर ये कहा था कि एक गाय एक दिन में 14 लीटर दूध देगी और दूसरी गाय एक दिन में 12 लीटर. जब वह गाय खरीदकर अपने घर ले गया तो वहां दोनों गायों ने कम दूध दिया.

डेयरी संचालक के खिलाफ शिकायत

ये भी पढ़ें- गजब : छोटा कच्छा सिलने पर भड़का बुजुर्ग, थाने पहुंचकर कर दी टेलर मास्टर की शिकायत

जब खरीददार ने डेयरी संचालक से गाय वापस लेने की बात कही तो डेयरी संचालक पहलवान यादव उसकी बातों को टालता रहा. आखिरकार उसने डेयरी संचालक के खिलाफ कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई और आर्थिक क्षति की पूर्ति और गाय वापस कराने की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.