सतना। सतना में कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई कोरोना फाइटर टीम ने सिविल लाइन गढ़िया टोला मॉक ड्रिल कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक किया. इस मौके पर रीवा संभायुक्त अशोक भार्गव के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.
मंगलवार को मॉक ड्रिल का फाइनल डेमो किया गया, जिसमें कोरोना संदिग्ध के आसपास 1 किलोमीटर का दायरे की जगह को आइसोलेट कर दिया गया, ताकि उस जगह कोई भी आम व्यक्ति आ ना सके. संभागायुक्त अशोक भार्गव ने बताया की इस डेमो के माध्यम से हमारी टीम सतना जिले के लिए तैयार है, ताकि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध हो तो उसे कैसे निपट सकते हैं.
सतना जिले में कोरोना वायरस निपटने के लिए कोरोना फाइटर टीम तैयार की गई, इसमें जिला स्वास्थ्य और पुलिस की फाइटर टीम हैं, जिसकी मदद से अगर कहीं पर भी कोरोना संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसके चेकअप से लेकर आइसोलेशन करने तक का काम किया जाएगा. किसा भी हालत से निपटने के लिए ये टीम हर वक्त तैयार रहेगी.