सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों का आपस में जमकर विवाद हो गया, विवाद शराब खोरी की वजह से हुआ. जिसमें एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शराब खोरी को लेकर एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से भाग खड़ा हुआ. इस घटना में घायल राजबहादुर रावत को देर रात से सुबह तक कोई इलाज नहीं मिल पाया, जिस कारण उसकी हालत और खराब हो गई, सुबह जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी हुई घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल के सिर से काफी खून बह चुका था. जिसकी हालत गंभीर थी इसलिए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया.
बहरहाल कोरोना महामारी की वजह से जहां पूरे प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगी है, तो पुलिस कर्मियों को शराब आसानी से कैसे मिल रही है ये बड़ा सवाल है.