सतना। जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एसपी ऑफिस का घेराव किया.
नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सेमरिया चौराहे में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया था. पुलिस को प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं थी. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल पूर्वक सड़क से हटाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद, पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. जिन्हें कांग्रेस के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और एसपी को ज्ञापन सौंपा. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी हैं और लाठी चार्ज के आरोपों को पूरे सिरे से खारिच कर दिया है.