सतना। मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सीएम पद से इस्तीफा दिए एक साल पूरा हो चुका है और कांग्रेस इसे लेकर 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने जा रही है. सतना जिला कांग्रेस कमेटी ने इस संबध में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीजेपी द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के विरोध में इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा.
- बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश महामंत्री ब्रजेंद्र मिश्रा शामिल हुए, जिन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरीके से खरीद फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनादेश, लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है, इसका जवाब हम जरूर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र सम्मान दिवस के तहत जिला मुख्यालय से कांग्रेस पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी और यह यात्रा प्रदेश के अंदर बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता को एक संदेश देने का काम करेगी.