ETV Bharat / state

छतरपुर में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या, कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने छतरपुर में एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की वारदात को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, रोटी और न्याय मांगने पर बीजेपी सरकार मुकदमा दर्ज कर देती है.

Special talk with mla siddharth kushwah
Special talk with mla siddharth kushwah
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 10:21 PM IST

छतरपुर। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में छतरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में इस समय चोरी की सरकार है, जहां रोटी और न्याय मांगने वाले लोगों पर मामले दर्ज कर लिए जाते हैं. ऐसी सरकार से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद करना बेमानी है'.

कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि, 'यह घटना बेहद शर्मनाक है. तत्कालीन टीआई के द्वारा जिस तरह की लापरवाही बरती गई है, वो बेहद निंदनीय है. पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बात की जाएगी. ताकि मामले में टीआई को उसकी लापरवाही की सजा मिल सके'.

सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि, 'मध्यप्रदेश में चोरी की सरकार है और चोरों को संरक्षण देती है. यहां रोटी मांगने वालों पर डंडे बरसाए जाते हैं और न्याय मांगने वालों पर मामला दर्ज कर लिया जाता है. सरकार एवं सरकारी नुमाइंदे पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं. जिस दिन से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है,आम जनता बेहद परेशान है'.

बीते दिनों जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नौगांव थानाक्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नौगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इसी घटना के विरोध में सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने छतरपुर पहुंचे थे.

छतरपुर। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में छतरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में इस समय चोरी की सरकार है, जहां रोटी और न्याय मांगने वाले लोगों पर मामले दर्ज कर लिए जाते हैं. ऐसी सरकार से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद करना बेमानी है'.

कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि, 'यह घटना बेहद शर्मनाक है. तत्कालीन टीआई के द्वारा जिस तरह की लापरवाही बरती गई है, वो बेहद निंदनीय है. पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बात की जाएगी. ताकि मामले में टीआई को उसकी लापरवाही की सजा मिल सके'.

सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि, 'मध्यप्रदेश में चोरी की सरकार है और चोरों को संरक्षण देती है. यहां रोटी मांगने वालों पर डंडे बरसाए जाते हैं और न्याय मांगने वालों पर मामला दर्ज कर लिया जाता है. सरकार एवं सरकारी नुमाइंदे पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं. जिस दिन से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है,आम जनता बेहद परेशान है'.

बीते दिनों जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नौगांव थानाक्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नौगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इसी घटना के विरोध में सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने छतरपुर पहुंचे थे.

Last Updated : Jun 9, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.