सतना। रैगांव विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच सतना के मतदान केंद्रों में निरीक्षण के दौरान 13 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के नाम से छापे झोले भी मतदान लोगों से किये गए जब्त किए गए हैं. इन झोलों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की फोटो भी छपी हुई है.
बता दें कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 313 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है. वोटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. तीन विधानसभा - रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि एक लोकसभा सीट खंडवा के लिए भी मतदान हो रहा है.
उपचुनाव में कुल 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें खंडवा और रैगांव में 16-16 कैंडिडेट. पृथ्वीपुर से 11 और जोबट में सबसे कम 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.