ETV Bharat / state

उपचुनाव का रण! सतना में पोलिंग बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:52 AM IST

राज्य में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सतना में पोलिंग बूथ से पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वाले झोले जब्त किए हैं, साथ ही 13 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

Congress candidate name Bags seized from polling booth in Satna
सतना में पोलिंग बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त

सतना। रैगांव विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच सतना के मतदान केंद्रों में निरीक्षण के दौरान 13 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के नाम से छापे झोले भी मतदान लोगों से किये गए जब्त किए गए हैं. इन झोलों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की फोटो भी छपी हुई है.

Bags containing name and photo of Congress candidate seized from polling booth
पोलिंग बूथ के पास से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त

बता दें कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 313 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है. वोटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है.

Bags containing name and photo of Congress candidate seized from polling booth
पोलिंग बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त
Administration strict in elections
चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सख्त

बता दें कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. तीन विधानसभा - रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि एक लोकसभा सीट खंडवा के लिए भी मतदान हो रहा है.

mobile phone seized at polling booth
पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन जब्त

उपचुनाव में कुल 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें खंडवा और रैगांव में 16-16 कैंडिडेट. पृथ्वीपुर से 11 और जोबट में सबसे कम 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सतना। रैगांव विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच सतना के मतदान केंद्रों में निरीक्षण के दौरान 13 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के नाम से छापे झोले भी मतदान लोगों से किये गए जब्त किए गए हैं. इन झोलों में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की फोटो भी छपी हुई है.

Bags containing name and photo of Congress candidate seized from polling booth
पोलिंग बूथ के पास से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त

बता दें कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 313 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है. वोटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है.

Bags containing name and photo of Congress candidate seized from polling booth
पोलिंग बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी की नाम-फोटो वाले झोले जब्त
Administration strict in elections
चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सख्त

बता दें कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. तीन विधानसभा - रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि एक लोकसभा सीट खंडवा के लिए भी मतदान हो रहा है.

mobile phone seized at polling booth
पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन जब्त

उपचुनाव में कुल 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें खंडवा और रैगांव में 16-16 कैंडिडेट. पृथ्वीपुर से 11 और जोबट में सबसे कम 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.