सतना। लॉकडाउन के बाद से ही बसों का संचालन अब तक सुचारू रुप से शुरु नहीं हो पाया है. जिससे बसों के ड्राइवर और कंडक्टर आर्थिक तंगी की कगार पर आ चुके हैं. इसी के चलते बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों ने स्थानीय बस स्टैंड पर विरोध जताया. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
अनलॉक के बाद भी बसों का परिवहन अब तक शुरु नहीं हुआ है. जिससे बस के कंडक्टर और ड्राइवरों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि हम सभी मजदूर के जैसे काम करते हैं, बसों का परिवहन बंद होने से बस मालिक भी हमें पैसे नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में हमारे घर में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें भी कुछ शासन की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाए, ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें, अगर हमारी नहीं सुनी गई तो 1 दिन ऐसा आएगा कि हम सभी मरने की कगार पर आ जाएंगे."