सतना । शहर के बस स्टैंड स्थित एसबीआई के सामने चलती बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. हालांकि इस घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
दरअसल जब बस यात्रियों को लेकर चलना शुरू हुई, तभी उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और इंजन में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री उतरकर भागने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. अच्छी बात ये रही कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.
बहरहाल सतना में परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते अधिकांश बसें खस्ताहाल और ओवरलोड चल रही हैं. लेकिन परिवहन विभाग कभी इसकी जांच नहीं की जाती. यही वजह है कि अक्सर बसें दुर्घटना को दावत दे रही हैं.