सतना/भिंड| सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद मध्य प्रदेश में भी प्रशासन जाग गया है. प्रदेश के जिलों की कोचिंग सेंटर की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. जिसके बाद इसका असर देखने को मिला है. सतना जिले में आज शाम सिटी मजिस्ट्रेट और फायर सेफ्टी की टीम ने शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों में दबिश दी है. साथ ही भिंड जिला प्रशासन भी हरकत में आया है और शहर भर में चल रही कोचिंग क्लासेस पर आज छापामार कार्रवाई की गई है.
सतना जिले के कोचिंग सेंटरों में फायर सेफ्टी के नाम पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. सतना जिले में सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा और फायर सिटी की टीम ने सतना शहर में संचालित हो रही कौटिल्य एकेडमी पर दबिश दी है. दबिश देने के बाद पता चला कि कोचिंग सेंटर चौथे माले में संचालित है. संचालित बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है. इसको लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा बिल्डिंग संचालक और कोचिंग सेंटर संचालक को जमकर फटकार लगाई गई और उसी बिल्डिंग के नीचे संचालित सुपर बाजार में भी इसी दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने चेकिंग की है. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया 8 से 9 कोचिंग सेंटर में दबिश दी गई और इन सभी में फायर सेफ्टी के नाम पर कोई भी व्यवस्था नहीं पाई गई. इन सभी को 2 दिन का समय दिया गया है. इस समय अवधि के अंदर फायर सेफ्टी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ले अन्यथा सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
भिंड में कोचिंग क्लासेस पर छापामार कार्रवाई
भिंड जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और आज शहर भर में चल रही कोचिंग क्लासेस पर छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान भिंड में संचालित कई कोचिंग क्लासेस पर अनियमितताएं भी मिली हैं. आज शिक्षा विभाग और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने कोचिंग सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कई कोचिंग सेंटर में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले तो कई कोचिंग सेंटरों में नियमों का पालन सही से नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए शहर की दो कोचिंग क्लासेस को सील भी कर दिया है. साथ ही अन्य कोचिंग संचालकों को 24 घंटों के अंदर सभी नियम और सुरक्षा दृष्टि से संबंधित उपकरण और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है.