ETV Bharat / state

ईशा ने चमकाया सतना का नाम, 14 साल की उम्र में छू लिया आसमान, एक्टिंग में बना दी बड़ी पहचान

मौजूदा समय में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना अपने आप में ही बड़ी चुनौती है, जिसे पूरा करते हुए सतना की 14 साल की ईशा पाठक ने एक्टिंग में अपनी जगह बनाई है. जानिए ईशा पाठक से जुड़ी कुछ बातें.

Isha filled the flight of dreams
ईशा ने भरी सपनों की उड़ान
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:28 PM IST

सतना। मन में अगर जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो उम्र उसकी मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ सतना जिले की 14 साल की ईशा पाठक ने कर दिखाया है. वर्तमान समय में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना अपने आप में ही बड़ी चुनौती है, जिसमें ईशा पाठक ने अपनी जगह बनाई है. इतनी कम उम्र में ईशा का टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णों देवी में सलेक्शन हुआ है, ईशा की इस कामयाबी से उनके माता-पिता गर्व महसूस करते है.

ईशा ने भरी सपनों की उड़ान

ईशा ने भरी सपनों की उड़ान

सतना जिले के राजेंद्र नगर में रहने वाली आरके पाठक की बेटी ईशा पाठक ने 14 वर्ष की कम उम्र में अपने सपनों को उड़ान भर चुकी हैं. ईशा का सलेक्शन टीवी सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में हुआ है. ईशा ने बताया कि उसे शुरु से ही गाने और डांस का शौक था, जिसे देखते हुए उनके माता-पिता ने पूरा सहयोग किया और ईशा अपने सपनों को लेकर इंदौर चली गई, वहीं पर गाने और डांस की क्लास के दौरान ही उसने एक्टिंग की क्लास ज्वाइन कर ली. जिसके बाद उसे टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में रोल करने का मौका मिला. इस सीरियल पर ईशा एज भारती पैरालिल कैरेक्टर रोल पर काम कर रही हैं, 'जग जननी मां वैष्णो देवी' यह सीरियल टीवी में प्रसारण होता है.

युवा पीढ़ी को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह कई प्रोग्राम में रोल कर चुकी हैं, आज इस बड़े मुकाम पर वह 14 साल की उम्र में पहुंची है. ईशा ने ना केवल सतना का नाम रोशन किया है बल्कि अपने माता-पिता को भी गौरान्वित किया है. ईशा ने आज की युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि बेटियां हर वो काम कर सकती हैं जो बेटे कर सकते हैं, आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता-पिता के लिए चिंता का विषय रहता है, बेटियां किसी से कम नहीं होती.

बता दें कि ईशा पाठक अपने माता-पिता की इकलौती संतान है, ईशा देश की सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रुप में है. ईशा का सतना के साथ-साथ प्रदेश के कई जगह में सम्मान किया गया है.

सतना। मन में अगर जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो उम्र उसकी मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ सतना जिले की 14 साल की ईशा पाठक ने कर दिखाया है. वर्तमान समय में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना अपने आप में ही बड़ी चुनौती है, जिसमें ईशा पाठक ने अपनी जगह बनाई है. इतनी कम उम्र में ईशा का टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णों देवी में सलेक्शन हुआ है, ईशा की इस कामयाबी से उनके माता-पिता गर्व महसूस करते है.

ईशा ने भरी सपनों की उड़ान

ईशा ने भरी सपनों की उड़ान

सतना जिले के राजेंद्र नगर में रहने वाली आरके पाठक की बेटी ईशा पाठक ने 14 वर्ष की कम उम्र में अपने सपनों को उड़ान भर चुकी हैं. ईशा का सलेक्शन टीवी सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में हुआ है. ईशा ने बताया कि उसे शुरु से ही गाने और डांस का शौक था, जिसे देखते हुए उनके माता-पिता ने पूरा सहयोग किया और ईशा अपने सपनों को लेकर इंदौर चली गई, वहीं पर गाने और डांस की क्लास के दौरान ही उसने एक्टिंग की क्लास ज्वाइन कर ली. जिसके बाद उसे टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में रोल करने का मौका मिला. इस सीरियल पर ईशा एज भारती पैरालिल कैरेक्टर रोल पर काम कर रही हैं, 'जग जननी मां वैष्णो देवी' यह सीरियल टीवी में प्रसारण होता है.

युवा पीढ़ी को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह कई प्रोग्राम में रोल कर चुकी हैं, आज इस बड़े मुकाम पर वह 14 साल की उम्र में पहुंची है. ईशा ने ना केवल सतना का नाम रोशन किया है बल्कि अपने माता-पिता को भी गौरान्वित किया है. ईशा ने आज की युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि बेटियां हर वो काम कर सकती हैं जो बेटे कर सकते हैं, आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता-पिता के लिए चिंता का विषय रहता है, बेटियां किसी से कम नहीं होती.

बता दें कि ईशा पाठक अपने माता-पिता की इकलौती संतान है, ईशा देश की सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रुप में है. ईशा का सतना के साथ-साथ प्रदेश के कई जगह में सम्मान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.