ETV Bharat / state

लूट की घटना के बाद नींद से जागा प्रशासन, रात में ATM बंद करने के निर्देश - सतना एसपी रात में एटीएम बंद के निर्देश

सतना में एक एटीएम में लूट की घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. इस घटना के बाद एसपी ने जिस एटीएम पर सुरक्षा ना हो उसे रात में बंद करने के निर्देश दिए हैं.

SATNA
सतना
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:52 AM IST

सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बीते दिनों बीच बाजार एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. एटीएम से करीब 10 लाख की रकम की लूट की गई. जिसके बाद अब सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिले भर के थाना प्रभारी को यह निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में स्थित बैंक द्वारा संचालित एटीएम एजेंसी की जानकारी इकठ्ठा करें. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, उन एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए हैं.

ATM बंद करने के निर्देश

ATM रात में बंद करने के निर्देश

इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले भर में जो भी एटीएम संचालित हो रहे हैं. उन सभी में सुरक्षा व्यवस्था के मापदंड नहीं हैं. जिले के अधिकांश एटीएम में ना तो सुरक्षा गार्ड हैं और ना ही कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने स्वीकार किया कि एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था ना होने की वजह से लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं. जिसकी वजह से जिले भर में सैंकड़ा भर से अधिक एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए.

ATM
एटीएम

सर्विलांस पर रखे जाएंगे एटीएम

वहीं इस मामले में अग्रणी जिला प्रबंधक में बताया कि सतना जिले भर में 178 एटीएम संचालित हैं, जिनमें से 150 राष्ट्रीय कृत बैंकों के व 28 निजी बैंकों के एटीएम हैं. इनमें से ज्यादातर एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि कैश की सुरक्षा को लेकर सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायें. समय-समय पर बैंक अधिकारी भी एटीएम के जांच परख के लिए एटीएम पर जाते रहें. जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके. जल्द ही एटीएम को सर्विलांस पर रखा जाएगा, जिससे अगर कोई भी एटीएम के साथ छेड़छाड़ या कुछ करता है तो उसे तुरंत बैंक के पास मैसेज आएगा. जिससे बड़ी घटना से बचा जा सकेगा.

वहीं एसपी के निर्देश पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में हमें कोई अधिकृत जानकारी नहीं है, क्योंकि एटीएम 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक द्वारा एटीएम लगाया जाता है. अगर रात में एटीएम बंद हो गए तो कहीं ना कहीं एक समस्या भी होगी, ऐसे में इस मामले पर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे.

सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बीते दिनों बीच बाजार एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. एटीएम से करीब 10 लाख की रकम की लूट की गई. जिसके बाद अब सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिले भर के थाना प्रभारी को यह निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में स्थित बैंक द्वारा संचालित एटीएम एजेंसी की जानकारी इकठ्ठा करें. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, उन एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए हैं.

ATM बंद करने के निर्देश

ATM रात में बंद करने के निर्देश

इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले भर में जो भी एटीएम संचालित हो रहे हैं. उन सभी में सुरक्षा व्यवस्था के मापदंड नहीं हैं. जिले के अधिकांश एटीएम में ना तो सुरक्षा गार्ड हैं और ना ही कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने स्वीकार किया कि एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था ना होने की वजह से लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं. जिसकी वजह से जिले भर में सैंकड़ा भर से अधिक एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए.

ATM
एटीएम

सर्विलांस पर रखे जाएंगे एटीएम

वहीं इस मामले में अग्रणी जिला प्रबंधक में बताया कि सतना जिले भर में 178 एटीएम संचालित हैं, जिनमें से 150 राष्ट्रीय कृत बैंकों के व 28 निजी बैंकों के एटीएम हैं. इनमें से ज्यादातर एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि कैश की सुरक्षा को लेकर सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायें. समय-समय पर बैंक अधिकारी भी एटीएम के जांच परख के लिए एटीएम पर जाते रहें. जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके. जल्द ही एटीएम को सर्विलांस पर रखा जाएगा, जिससे अगर कोई भी एटीएम के साथ छेड़छाड़ या कुछ करता है तो उसे तुरंत बैंक के पास मैसेज आएगा. जिससे बड़ी घटना से बचा जा सकेगा.

वहीं एसपी के निर्देश पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में हमें कोई अधिकृत जानकारी नहीं है, क्योंकि एटीएम 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक द्वारा एटीएम लगाया जाता है. अगर रात में एटीएम बंद हो गए तो कहीं ना कहीं एक समस्या भी होगी, ऐसे में इस मामले पर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.