सागर। सड़क सुरक्षा को लेकर अब पुलिस विभाग गंभीर हो गया है. पीटीआरआई में एडीजी डीसी सागर ने सड़क सुरक्षा से संबंधित 8 विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में सड़क दुर्घटना के सबसे ज़्यादा मामलों के लिए बनाए गए ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की है. डीसी सागर ने बताया की, सड़क से संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.
विभागों को सुनिश्चित कराया गया है कि, जो भी खामियां हैं, उनको सभी एजेंसी मिलकर दूर करें, ताकि भविष्य में इन जगहों पर दुर्घटनाएं न हों. इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की भी बात कही है.