ETV Bharat / state

गांव के बीचों-बीच बाघ को देख दहशत में आ गए लोग, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

बाघ
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 12:01 AM IST

सतना। रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद मौके पुर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा.

गांव के बीचों-बीच बाघ

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के पद चिन्हों के सहारे सर्च ऑपरेशन शुरु किया. बाघ को झाडियों में छिपा देखकर वनविभाग की टीम ने हवाई फायर किया और पटाखे फोड़े. वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया है.


बाघ ने किसी तरह की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है, इसके बावजूद ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की अधिकारी का कहना है कि बाघ को गांव से दूर ले जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सोन नदी के उस पार सीधी जिले से संजय टाइगर रिजर्व से बाघ के आने की संभावना जताई है. वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक बाघ को पकड़ने में समय लगेगा.

सतना। रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद मौके पुर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा.

गांव के बीचों-बीच बाघ

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के पद चिन्हों के सहारे सर्च ऑपरेशन शुरु किया. बाघ को झाडियों में छिपा देखकर वनविभाग की टीम ने हवाई फायर किया और पटाखे फोड़े. वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया है.


बाघ ने किसी तरह की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है, इसके बावजूद ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की अधिकारी का कहना है कि बाघ को गांव से दूर ले जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सोन नदी के उस पार सीधी जिले से संजय टाइगर रिजर्व से बाघ के आने की संभावना जताई है. वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक बाघ को पकड़ने में समय लगेगा.

Intro:एंकर इंट्रो
सतना जिले के हरिगांव में दिखा बाघ ।वन विभाग को मिले बाघ के पद मार्क ।वन अमला मौके पर पहुचा ।ग्रामीणों में दहसत ।वन अमला टाइगर सफारी का अमला हुआ सतर्क ।सर्च ऑपरेशन जारी ।



Body:Vo 1--
सतना जिले के रामनगर के हरियारी गांव में आज बाघ दिखने से दहसत फैल गई बाघ बाघ गाव में बीचोबीच झाड़ियों में छिपा था ।बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहसत में आये और अनान फानन ।वन विभाग को सूचना दी गई ।मौके पर पहुचे वन अमले ने पद चिन्ह देखकर बाघ की मौजूदगी बताई और सर्च ऑपरेशन सुरू किया । वन अमला को बाघ गाँव के बीच झाड़ियों में छिपा दिखा ।वन अमले ने हवाई फायर किया और पटाखे फोड़े बाघ को जंगलो की ओर खदेड़ा ।बाघ को देखने तमाशबीनों का हुजूम था और बाघ को देख भगदड़ मच गई । हालकि बाघ ने अभी किसी तरह की जान माल का नुकसान नही किया है ।लेकिन ग्रामीड दहसत में है । गाव से लगा जंगल मे बाघ ओझल हो गया ।ऐसे में ग्रामीड दहसत में है । वन विभाग की अधिकारी की माने तो बाघ देखा गया है और इसे गांव से दूर ले जाने के प्रयास किया जा रहा है।ग्रामीणों को धैर्य रखने के लिए कहा । क्योंकि बाघ को पकड़ने में समय लगेगा । अभी तक बात एक दम सही और सुरक्षित है । और उम्मीद जताई कि यह बाघ सोन नदी के उस पार सीधी जिले से सेंजर टाइगर रिजर्व आने की संभावना है ।Conclusion:Byte --
श्रीकांत शर्मा -- एसडीओ मैहर फॉरेस्ट विभाग ।
Last Updated : Jul 12, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.