सतना। रामनगर के हरियारी गांव में अचानक बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए. बाघ गांव के बीचों-बीच झाड़ियों में छिपा था. बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गये. लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद मौके पुर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के पद चिन्हों के सहारे सर्च ऑपरेशन शुरु किया. बाघ को झाडियों में छिपा देखकर वनविभाग की टीम ने हवाई फायर किया और पटाखे फोड़े. वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया है.
बाघ ने किसी तरह की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचाया है, इसके बावजूद ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की अधिकारी का कहना है कि बाघ को गांव से दूर ले जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सोन नदी के उस पार सीधी जिले से संजय टाइगर रिजर्व से बाघ के आने की संभावना जताई है. वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक बाघ को पकड़ने में समय लगेगा.