ETV Bharat / state

सतना में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:29 PM IST

सतना में वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 38 चोरी के वाहनों को भी जब्त किया है.

vehicle thief gang exposed
वाहन चोर गिरोह का खुलासा

सतना। जिले में वाहनों को चोरी कर उसे बेच देने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरप्तार किया है, इसके साथ ही उनके पास से 38 चोरी की वाहनों को भी जब्त किया है. रीवा रेंज आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

अलग-अलग जिलों से करते थे वाहनों की चोरी

रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा के मुताबिक शातिर चोर जिले सहित आसपास के कई जिलों से वाहनों की चोरी करते थे, और उसे बेच कर मोटी रकम वसूलते थे, इस गिरोह में 9 सदस्य थे जो पहले वाहनों की रेकी करते थे, उसके बाद वाहनों को कुछ ही मिनटों में वहां से लेकर फरार हो जाते थे, इन आरोपियों के पास से मास्टर चाबियां और कुछ छोटे-मोटे औजार मिले हैं, जो वाहनों की लॉक तोड़ने के काम आते थे.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल जब्त

25 लाख रुपए के वाहन जब्त

आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 25 लाख के वाहन जब्त किये हैं, ये सभी वाहन सतना सहित अलग-अलग जिलों से चोरी किए गए थे, इनका मुख्य आरोपी लवकुश पटेल है जो रीवा जिले का निवासी है. इस गिरोह के 5 सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे, इसके बाद चार अन्य लोग उसे बेचने का काम करते थे. पुलिस इन आरोपियों के माध्यम से मोटरसाइकिल खरीदने वाले तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. इन आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जहां से पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इन 9 आरोपियों से अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

सतना। जिले में वाहनों को चोरी कर उसे बेच देने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरप्तार किया है, इसके साथ ही उनके पास से 38 चोरी की वाहनों को भी जब्त किया है. रीवा रेंज आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

अलग-अलग जिलों से करते थे वाहनों की चोरी

रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा के मुताबिक शातिर चोर जिले सहित आसपास के कई जिलों से वाहनों की चोरी करते थे, और उसे बेच कर मोटी रकम वसूलते थे, इस गिरोह में 9 सदस्य थे जो पहले वाहनों की रेकी करते थे, उसके बाद वाहनों को कुछ ही मिनटों में वहां से लेकर फरार हो जाते थे, इन आरोपियों के पास से मास्टर चाबियां और कुछ छोटे-मोटे औजार मिले हैं, जो वाहनों की लॉक तोड़ने के काम आते थे.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल जब्त

25 लाख रुपए के वाहन जब्त

आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 25 लाख के वाहन जब्त किये हैं, ये सभी वाहन सतना सहित अलग-अलग जिलों से चोरी किए गए थे, इनका मुख्य आरोपी लवकुश पटेल है जो रीवा जिले का निवासी है. इस गिरोह के 5 सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे, इसके बाद चार अन्य लोग उसे बेचने का काम करते थे. पुलिस इन आरोपियों के माध्यम से मोटरसाइकिल खरीदने वाले तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है. इन आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जहां से पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इन 9 आरोपियों से अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.