ETV Bharat / state

हज के नाम पर 53 लोगों से ठगी, 34 लाख रूपये लेकर फरार हुआ आरोपी - mp news

हज यात्रा के नाम सतना, रीवा और अनूपपुर के करीब 53 लोगों ने ठग लिया. दलाल ने इन यात्रियों से हज यात्रा पर पूरे इंतजाम को लेकर 64- 64 हजार रूपये ऐंठ लिए.

हज यात्रियों के साथ ठगी का मामला
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:36 PM IST

सतना। हज के नाम पर विंध्य इलाके के 53 लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग ने इन लोगों को हज यात्रा कराने का झांसा दिया और लाखों रुपये वसूल लिए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब ये यात्री दिल्ली पहुंचे, लेकिन वहां हज यात्रा का कोई इंतजाम ही नहीं था. जिस वजह से ये लोग बिना यात्रा किये ही दिल्ली से घर वापस आ गए. लोगों ने इसकी शिकायत थाने में कराई है. पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

हज यात्रियों के साथ ठगी का मामला

सतना के माधवगढ़ में जीलम टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट वसीम खान ने ठगी का जाल बिछाया. वो रीवा के मऊगंज का रहने वाला है. उसने लोगों को झांसा दिया कि वो उन्हें हज यात्रा करा देगा. लोग उसकी बातों में आ गए और वसीम ने जितने पैसे मांगे उसे दे दिए. माधवगढ़ के 16 लोग थे और कुछ लोग जिला अनूपपुर, रीवा और कुछ लोग मऊगंज के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इन लोगों से 64- 64 हजार रूपये ऐंठ लिए.
हज यात्रियों का कहना है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है और उन्हें बिना हज किया घर वापस आकर बेज्जती का सामना करना पड़ रहा है. जीवन भर की कमाई पल भर में वसीम खान ने ऐंठ ली. आरोपी वसीम सभी यात्रियों से 34 लाख की ठगी करके फरार हो गया है.

सतना। हज के नाम पर विंध्य इलाके के 53 लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग ने इन लोगों को हज यात्रा कराने का झांसा दिया और लाखों रुपये वसूल लिए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब ये यात्री दिल्ली पहुंचे, लेकिन वहां हज यात्रा का कोई इंतजाम ही नहीं था. जिस वजह से ये लोग बिना यात्रा किये ही दिल्ली से घर वापस आ गए. लोगों ने इसकी शिकायत थाने में कराई है. पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

हज यात्रियों के साथ ठगी का मामला

सतना के माधवगढ़ में जीलम टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट वसीम खान ने ठगी का जाल बिछाया. वो रीवा के मऊगंज का रहने वाला है. उसने लोगों को झांसा दिया कि वो उन्हें हज यात्रा करा देगा. लोग उसकी बातों में आ गए और वसीम ने जितने पैसे मांगे उसे दे दिए. माधवगढ़ के 16 लोग थे और कुछ लोग जिला अनूपपुर, रीवा और कुछ लोग मऊगंज के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इन लोगों से 64- 64 हजार रूपये ऐंठ लिए.
हज यात्रियों का कहना है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है और उन्हें बिना हज किया घर वापस आकर बेज्जती का सामना करना पड़ रहा है. जीवन भर की कमाई पल भर में वसीम खान ने ऐंठ ली. आरोपी वसीम सभी यात्रियों से 34 लाख की ठगी करके फरार हो गया है.

Intro:एंकर --
भारत में धार्मिक रीति-रिवाज और तीर्थ दर्शन के नाम पर आसानी से ठगा जा सकता है ऐसा ही हाल सतना जिले में हज के नाम पर 16 लोग माधवगढ़ के निवासी एवं पूरे विंध्य क्षेत्र से 53 लोगों के साथ वसीम खान नामक युवक ने ठगी की है. जिन्हें दिल्ली बुलाकर वहां भी पैसे लिए गए फिर बिना हज किए सभी यात्री अपने घर वापस आ गए जिसकी शिकायत सपना कोलकाता थाने में की गई है पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया ।


Body:Vo--
परिवारिक और आश्रित का फर्ज अदा करने के बाद हर हैसियत वाले मुस्लिम पर अपनी मेहनत की कमाई से हज करना अनिवार्य होता है. हज के अरकान अदा करना और मक्का मदीना की जियारत करना हर मुस्लिम के जिंदगी की आखिरी ख्वाहिश होती है. हर साल भारत के लाखों हज यात्री सऊदी अरब धार्मिक यात्रा करते हैं हज कमेटी के अलावा सरल सुलभ हज हेतु टूर एजेंसी अभी हर जगह अपने अपने अवैध दलाल बनाती हैं. यह दलाल सतना में भी गरीब कम पढ़े-लिखे भोले वाले हज यात्रियों को चंगुल में फंसा कर ठगी कर लिया. सतना के माधवगढ़ का मामला सामने आया है जहां जीलम टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट रीवा के मऊगंज निवासी वसीम खान ने माधवगढ़ से 16 लोगों के हज यात्रा के नाम पर 64 64 हजार रुपए ठग लिए. वसीम खान ने विंध्य क्षेत्र के कुल 53 लोगों के साथ ठगी की है. हज यात्रियों का कहना है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है और उन्हें बिना हज किया घर वापस आना बेज्जती का सामना करना पड़ रहा है. जीवन भर की कमाई पल भर में वसीम खान ने ऐठ लिए. सभी यात्रियों से एजेंट ने 34 लाख की ठगी कर फरार हो गया है. जिसकी शिकायत सतना के कोलगवां थाने मैं की गई है जिसमें सतना पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।


Conclusion:byte --
मोहम्मद नसीम -- हज यात्री सतना ।
byte --
मोहम्मद अली -- हज यात्री ।
byte --
रियाज इक़बाल -- पुलिस अधीक्षक सतना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.