सतना। जिले में 31वें यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम की शुरूआत में शहर के निजी कॉलेज मे नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया. इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी सूबेदार और यातायात स्टाफ ने छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी. जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना था, जिससे कि यातायात नियमों का सभी लोग पालन कर सकें. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं मौत को दावत देती हैं. इन्हीं दुर्घटनाओं से बचने की यातायात पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. साथ ही हर साल यातायात सप्ताह में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस दौरान सभी को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों से अवगत कराया जाता है.