सतना। जिले के बिरसिंहपुर तहसील के हिनौता गांव के कठारा हार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक किसान खेत में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की हुई मौत. मवेशी खेत में बरगद के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे. जिसमें 5 भैंसे और 4 गाय और 1 बछिया समेत 10 मवेशियों की मौत हो गई. सभी मवेशियों की कीतम लगभग 8 से10 लाख रुपए बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद कोई भी प्रशासनिक अमला किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा है.
आकाशीय बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत - lightning strikes
सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की हुई मौत. सभी मवेशी खेत में एक पेड़ के नीचे बंधे हुए थे.
10 मवेशियों की मौत
सतना। जिले के बिरसिंहपुर तहसील के हिनौता गांव के कठारा हार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक किसान खेत में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की हुई मौत. मवेशी खेत में बरगद के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे. जिसमें 5 भैंसे और 4 गाय और 1 बछिया समेत 10 मवेशियों की मौत हो गई. सभी मवेशियों की कीतम लगभग 8 से10 लाख रुपए बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद कोई भी प्रशासनिक अमला किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा है.
Intro:एंकर --
सतना जिले में अचानक हुई बारिश ने इस कदर तबाही मचाई की एक गरीब किसान के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की मौत हो गई. जिससे किसान को लगभग 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है. लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा ।
Body:
Vo --
सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के हिनौता गांव के कठारा हार उस वक्त हड़कंप मच गया.जब हिनौता निवासी किसान लौकेश सिंह के खेत मे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की हुई मौत. मवेशी खेत मे बरगद के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे. जिसमे 5 मुर्रा नश्ल की भैंसे और 4 जर्शी गाय और 1 बछिया समेत 10 मवेशियों की मौत हो गई.बताया गया कि सभी मवेशियों की कीतम लगभग 8 से10 लाख रुपए के जानवरों का नुकसान हुआ है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोई भी प्रशासनिक अमला गरीब किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा ।Conclusion:
सतना जिले में अचानक हुई बारिश ने इस कदर तबाही मचाई की एक गरीब किसान के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की मौत हो गई. जिससे किसान को लगभग 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है. लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा ।
Body:
Vo --
सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील के हिनौता गांव के कठारा हार उस वक्त हड़कंप मच गया.जब हिनौता निवासी किसान लौकेश सिंह के खेत मे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 10 पालतू मवेशियों की हुई मौत. मवेशी खेत मे बरगद के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे. जिसमे 5 मुर्रा नश्ल की भैंसे और 4 जर्शी गाय और 1 बछिया समेत 10 मवेशियों की मौत हो गई.बताया गया कि सभी मवेशियों की कीतम लगभग 8 से10 लाख रुपए के जानवरों का नुकसान हुआ है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोई भी प्रशासनिक अमला गरीब किसान के पास मदद के लिए नहीं पहुंचा ।Conclusion: