सागर। 31वें यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सुरक्षा के साधनों जैसे हेलमेट पहनने को समझाइश दी, इसके लिए लगातार नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली और अन्य तरीकों से लोगों को समझाया जा रहा है. सागर के चौक चौराहों पर इन दिनों खुद यमराज अपने दूतों के साथ लोगों को ट्रैफिक के नियमों की समझाइश देते नज़र आ रहे हैं.
सड़क पर उतरे यमराज ! ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी नसीहत - traffic police
31वें यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत सागर में ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिती के लोगों ने यमराज के वेश में खड़े होकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी.
यमराज ने दी लोगों को नसीहत
सागर। 31वें यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सुरक्षा के साधनों जैसे हेलमेट पहनने को समझाइश दी, इसके लिए लगातार नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली और अन्य तरीकों से लोगों को समझाया जा रहा है. सागर के चौक चौराहों पर इन दिनों खुद यमराज अपने दूतों के साथ लोगों को ट्रैफिक के नियमों की समझाइश देते नज़र आ रहे हैं.
Intro:सागर। यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सुरक्षा के साधनों जैसे हेलमेट पहनने को समझाइश दी जा रही है, इसके लिए लगातार नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली एंव अन्य तरीकों से लोगों को समझाया जा रहा है। लेकिन सागर के चौक चौराहों पर इन दिनों खुद यमराज अपने दूतों के साथ लोगों को ट्रैफिक के नियमों की समझाइश देते नज़र आ रहे हैं। Body:दरअसल सागर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिती के लोग यमराज का वेश धर शहर के हर सिगनल, चौराहों पर यमराज और यमदुत के वेश में खड़े होकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षा के साधनों जैसे हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं। यमराज और यमदूत बनकर वे उन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बाइक पर दो से ज़्यादा सवारी या बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आ रहे हैं, या फिर जो कार चालक बिना सीट बेल्ट के गाड़ी ड्राइव करते नज़र आते हैं उन्हे ये नगर रक्षक यह कहते हुए समझाते है कि लापरवाही से वाहन चलाने से यमराज से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है।Conclusion:इतना ही नहीं ये यमदूत हेलमेट लगाने वाले और नियमों का इमानदारी से पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत भी कर रहे हैं।
बाइट- धर्मेंद्र रैकवार, नगर रक्षक समिती सदस्य(यमराज)
बाइट- केएम खान, एसआई, ट्रैफिक
बाइट- धर्मेंद्र रैकवार, नगर रक्षक समिती सदस्य(यमराज)
बाइट- केएम खान, एसआई, ट्रैफिक