ETV Bharat / state

नौरादेही अभ्यारण्य में सुरक्षित नहीं वन्य प्राणी, देवरी रेंज में मांस के साथ पकड़ा गया आरोपी - नौरादेही अभ्यारण्य में सुरक्षित नहीं वन्य प्राणी

टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश में एक और अभ्यारण्य नौरादेही में बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है. बावजूद इसके यहां पर जानवरों के शिकार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देवरी वन परिक्षेत्र में जानवर के मांस के साथ एक व्यक्ति को वन विभाग की टीम पकड़ा है. उसके पास से जब्त किए गए मांस को फॉरेंसिक लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है. (wildlife is not safe in nauradehi sanctuary)

wildlife is not safe in nauradehi sanctuary
देवरी रेंज में मांस के साथ पकड़ा गया आरोपी
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 1:44 PM IST

सागर। एक तरफ नौरादेही अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ नौरादेही अभ्यारण्य में शिकार का सिलसिला जारी है. देवरी वन परिक्षेत्र के जोगीपुरा इलाके में वन्य प्राणी के मांस के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी के पास कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. वन विभाग द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से जब्त किया गया मांस किस प्राणी का है, यह पता लगाने के लिए जबलपुर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. (Accused caught with meat in deori range)

Bandhavgarh Tiger Reserve रॉ बाघिन को देखकर खुशी से उछल पड़े पर्यटक, खितौली और मगधी जोन में बना रखी टेरिटरी

जाने क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार नौरादेही अभ्यारण्य की देवरी रेंज के जोगीपुरा सर्कल में वन्य प्राणी के मांस के साथ एक आरोपी महेंद्र ठाकुर पकड़ा गया था. वन विभाग की टीम ने उसके पास से मांस, कुल्हाड़ी और पेड़ की कटी हुई लकड़ियां बरामद की थी. वन विभाग की टीम की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मामा रामकिशोर ठाकुर ने उसे मार दिया था. महेंद्र ठाकुर के बताने के बाद वन विभाग ने मुख्य आरोपी रामकिशोर ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग के हत्थे चढ़ा आरोपी रामकिशोर ठाकुर ने बताया है कि जोगीपुरा की नदी के पास मगरमच्छ ने एक सुअर को घायल कर दिया था. जिसका शिकार करके मांस अपने भांजे महेंद्र ठाकुर को दिया था. (Accused caught with meat in deori range)

मांस के सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गएः नौरादेही अभ्यारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया है कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,41,44,51 के तहत कार्यवाही की गई है और आरोपियों से बरामद वन्य प्राणी के मांस के सैंपल को जबलपुर वन्य प्राणी फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है. (Meat samples sent to forensic lab)

सागर। एक तरफ नौरादेही अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ नौरादेही अभ्यारण्य में शिकार का सिलसिला जारी है. देवरी वन परिक्षेत्र के जोगीपुरा इलाके में वन्य प्राणी के मांस के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी के पास कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. वन विभाग द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से जब्त किया गया मांस किस प्राणी का है, यह पता लगाने के लिए जबलपुर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. (Accused caught with meat in deori range)

Bandhavgarh Tiger Reserve रॉ बाघिन को देखकर खुशी से उछल पड़े पर्यटक, खितौली और मगधी जोन में बना रखी टेरिटरी

जाने क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार नौरादेही अभ्यारण्य की देवरी रेंज के जोगीपुरा सर्कल में वन्य प्राणी के मांस के साथ एक आरोपी महेंद्र ठाकुर पकड़ा गया था. वन विभाग की टीम ने उसके पास से मांस, कुल्हाड़ी और पेड़ की कटी हुई लकड़ियां बरामद की थी. वन विभाग की टीम की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मामा रामकिशोर ठाकुर ने उसे मार दिया था. महेंद्र ठाकुर के बताने के बाद वन विभाग ने मुख्य आरोपी रामकिशोर ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग के हत्थे चढ़ा आरोपी रामकिशोर ठाकुर ने बताया है कि जोगीपुरा की नदी के पास मगरमच्छ ने एक सुअर को घायल कर दिया था. जिसका शिकार करके मांस अपने भांजे महेंद्र ठाकुर को दिया था. (Accused caught with meat in deori range)

मांस के सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गएः नौरादेही अभ्यारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया है कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,41,44,51 के तहत कार्यवाही की गई है और आरोपियों से बरामद वन्य प्राणी के मांस के सैंपल को जबलपुर वन्य प्राणी फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है. (Meat samples sent to forensic lab)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.