सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इन दिनों प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वीडी शर्मा आज सागर पहुंचे. उन्होंने अंबेडकर वार्ड के बूथ संयोजक के घर पर भोजन किया. अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अपने घर पर पाकर कार्यकर्ता खुश नजर आए. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने का यह सिलसिला चलता रहेगा.
हर दौरे पर कर रहे दलित कार्यकर्ता के यहां भोजन
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी अपने कार्यक्रम में दलित कार्यकर्ता के घर पहुंचते हैं और घर के लोगों से मेल-मिलाप करने के साथ भोजन भी करते हैं. इसी कड़ी में आज वीडी शर्मा अंबेडकर वार्ड निवासी दलित कार्यकर्ता अनिल राज के घर भोजन करने पहुंचे थे. अनिल भाजपा के अंबेडकर वार्ड के बूथ संयोजक हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुंचने पर अनिल राज के परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
एमपी : दलित के घर भोजन पर पहुंचे तोमर-शिवराज-सिंधिया, ऐसे हुई माननीयों की आगवानी
लगातार चलती रहेगी यह परंपरा
बूथ संयोजक अनिल राज का कहना है कि मेरे जैसे कार्यकर्ता के घर आकर पार्टी ने बता दिया है कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है. यह मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश अध्यक्ष मेरे घर आए और साथ बैठकर भोजन किया. मुझे खुशी होती है कि पार्टी की कमान अच्छे लोगों के हाथों में हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को मजबूती देने के लिए यह समरसता का सिलसिला शुरू किया गया है, जो लगातार चलता रहेगा.