सागर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सागर जिले के शाहगढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने परिचितों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "आप सरकार से पूछिए कि वो मेरा साथ क्यों नहीं दे रही है". उन्होंने कहा कि शराब पीने वाला ही शराब को गलत मानता है.(uma bharti action for prohibition of alcohol) (uma bharti in sagar)
शराबबंदी पर सरकार के रुख पर दिया बयान: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार देर रात अचानक जिले के शाहगढ़ कस्बे पहुंची. उन्होंने यहां पुराने परिचितों और समर्थकों से मुलाकात की और मीडिया से भी मुखातिब हुईं. उमा भारती से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि शराबबंदी अभियान को लेकर सरकार का सहयोग आपको नहीं मिल रहा है, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे मीडिया का और शराब पीने वाले और शराब नहीं पीने वाले सबका समर्थन हासिल है. सरकार अगर शराबबंदी अभियान का समर्थन नहीं कर रही है, तो आपको ये सवाल उनसे पूछना चाहिए.' उमा भारती इन दिनों मध्यप्रदेश में शराबबंदी के लिए सक्रिय हैं. पिछले दिनों राजा राम की नगरी ओरछा की शराब दुकान को लेकर उनका बयान भी चर्चा में आया था.(uma bharti on liquor prohibition)
बचपन में शाहगढ़ प्रवचन करने आती थीं उमा भारती: अल्प प्रवास पर शाहगढ़ पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शाहगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष मनीष यादव के सिमरिया निवास पर भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले उमा भारती ने निवास परिसर में स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद कई लोगों ने उमा भारती का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वो बचपन से ही शाहगढ़ आती रही हैं. जब वो करीब 10 साल की थीं तब शाहगढ़ निवासी स्व. हरिनारायण बिलगैंया उन्हें शाहगढ़ लेकर आये थे. उस दौरान वो प्रवचन देने लगी थीं. उस परिवार से आज भी आत्मीय रिश्ता है. उन्होंने ये भी कहा की शाहगढ़ उनके दिल में धड़कता है.(uma bharti liquor campaign)