सागर/पन्ना। देश में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में एक जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के क्रियान्वयन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी सौपी गई है.
किल कोरोना अभियान के तहत पन्ना और सागर दोनों जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव घर- घर जाकर सर्वे करेंगे और कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान कर सूची तैयार करेंगे. कोरोना के साथ मलेरिया, डेंगू का सर्वे भी लक्षणों के आधार पर किया जाएगा. सारी जानकारियां तीन अलग-अलग प्रपत्रों में दर्ज की जाएंगी.
सागर में गठित दल के द्वारा एक दिन में सौ परिवारों का सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है. संबंधित क्षेत्र की एएनएम सर्वे सूची में दर्ज विभिन्न बीमारियों के संदिग्ध मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कर विभाग को सूची सौपेंगी. ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर विकास दुबे ने बताया कि, किल कोरोना अभियान का मुख्य मकसद कोरोना सहित मलेरिया और डेंगू के संदिग्ध मरीजों की पहचान करना, कोरोना और अन्य बीमारियों से बचाव के लिया लोगों को जागरूक करने का है.
पन्ना में ओमहरि शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ने बताया कि, खंड चिकित्सा के अंतर्गत 38 टीमें और 15 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे करेंगे यह सर्वे कार्यक्रम 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जारी रहेगा. साथ ही पिछले 15 दिनों पूर्व जो बाहर से आए हुए लोग हैं उनका भी चेकअप किया जाएगा.