सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र (Rahatgarh Police Station Area) के झिला गांव में बीना नदी (Bina River in Jhila Village) में नहाने गए तीन नाबालिग डूब गए. इनमें से दो के शव को बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन एक नाबालिग की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिग नदी नहाने गए थे, जिनमें से एक नाबालिग फिसलकर नदी में गिर गया. नदी में गिरे नाबालिग को बचाने के लिए उसके दो दोस्त भी नदी में कूद गए. इस दौरान तीनों दोस्त लापता हो गए.
नदी पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर तत्काल बचाव अभियान चलाया. फिलहाल दो नाबालिगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक लापता नाबालिग की तलाश जारी है.
दोस्त को बचाने के फेर में डूब गए तीनों बच्चे
राजगढ़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के झिला गांव के तीन नाबालिग बीना नदी में नहाने गए थे. तीनों की उम्र 15-16 साल के करीब थी. नदी किनारे बैठ कर तीनों नहा रहे थे, लेकिन इनमें से एक नाबालिग नदी में गिर गया. नदी में गिरे अपने दोस्त को बचाने के लिए बाकी दो दोस्त भी नदी में कूद गए. जब तीनों नाबालिग नजर नहीं आए, तो नदी पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए गोताखोरों के माध्यम से बचाव अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद दो नाबालिगों के शव बरामद हो गए हैं और लापता एक नाबालिग की तलाश की जा रही है.
पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाले शव
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
लोग बताते है कि राहतगढ़ की बीना नदी में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. बीना नदी पर बने जलप्रपात पर भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं को देखने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए.
लगातार अपडेट जारी हैं...