सागर । उत्तरवन मंडल क्षेत्र के जरुआ खेड़ा में जंगल में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में सैकड़ों हरे-भरे पेड़ जलकर खाक हो गए. वहीं वन विभाग का कहना है कि हर साल गर्मियों के मौसम में जंगलों में आगजनी की घटनाएं आम है
उत्तरवन मंडल डीएफओ ने बताया कि आगजनी की घटना पर हमने कर्मचारियों को सूचना दे दी है और वो अपने दल के साथ रवाना भी हो गए है. इन दिनों जंगल में आगजनी की घटना सामने आती रहती है. इसके लिए हमारे पास एक अलर्ट सिस्टम है. जो हमे यह बताता है कि आग कहां लगी है. इसके बाद हम संबधित कर्मचारी को सूचित करते हैं, जो बीट का होता है. उसके बाद आग बुझाने की कोशिश की जाती है.
फॉरेस्ट विभाग के अनुसार गर्मियों के मौसम में जंगलों में आगजनी की घटनाएं होती हैं उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाएं कई बार ग्रामीणों द्वारा जंगलों में लगाई जाती है