ETV Bharat / state

सड़क पर घूम रहे 2 अजगर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा - python snake

सागर जिले के बरोदिया गांव में रास्ते पर दो अजगर सांप देख कर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को पकड़कर खुरई के वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ दिया.

The forest department caught the python
अजगर को वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 12:43 PM IST

सागर। जिले के जरुआखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया में आम रास्ते पर कुछ लोगों को अचानक दो अजगर सांप दिखे, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. अजगर को रेस्क्यू कर जरुआ खेड़ा खुरई वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ दिया गया है.

अजगर को वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

दोनों अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबे थे. जो बड़ी आसानी से किसी भी बछड़े या कम उम्र के इंसान को निग्ल सकते थे. अजगर को अचानक रास्ते पर देखकर राहगीरों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर का कहना है कि अजगर संभवत: आसपास के जंगलों से ही रहवासी क्षेत्रों में शिकार की तलाश में निकल आए होंगे. जिन्हें रेस्क्यू कर वापस गहरे जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया है.

सागर। जिले के जरुआखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया में आम रास्ते पर कुछ लोगों को अचानक दो अजगर सांप दिखे, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. अजगर को रेस्क्यू कर जरुआ खेड़ा खुरई वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ दिया गया है.

अजगर को वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

दोनों अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबे थे. जो बड़ी आसानी से किसी भी बछड़े या कम उम्र के इंसान को निग्ल सकते थे. अजगर को अचानक रास्ते पर देखकर राहगीरों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर का कहना है कि अजगर संभवत: आसपास के जंगलों से ही रहवासी क्षेत्रों में शिकार की तलाश में निकल आए होंगे. जिन्हें रेस्क्यू कर वापस गहरे जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया है.

Intro:सागर। जिले के जरुआखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया में आम रास्ते पर कुछ लोगों को अचानक दो अजगर सांप दिखे जिसकी सूचना वन विभाग दी गई। सूचना डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह अपने स्टाफ को लेकर रवाना हुए और दोनों अजगर जिसकी लंबाई करीब 15 फुट है दोनों को रेस्क्यू कर जरुआ खेड़ा खुरई वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ा गया।
Body:यह दोनों अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबे थे जो बड़ी आसानी से किसी भी बछड़े या कम उम्र के इंसान को निकल सकते थे अजगर को अचानक रास्ते पर देखकर राहगीरों के होश उड़ गए आनन-फानन में वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग के अनुसार यह अजगर संभवत आसपास के जंगलों से ही रहवासी क्षेत्रों में शिकार की तलाश में निकल आए होंगे यह रेस्क्यू कर वापस गहरे जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया।

बाइट-हरपाल सिंह डिप्टी रेंजरConclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.