सागर। नगरपालिका सीएमओ को मोबाइल पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि रहवासी इलाके में आरओ वाटर प्लांट की आड़ में अवैध रूप से टायलेट क्लीनर बनाने का काम चल रहा है. जो आसपास के इलाकों को जानलेवा साबित हो सकता है. सूचना पर खुरई तहसीलदार, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा मे एसिड बरामद किया है.
- भारी मात्रा में एसिड बरामद
सागर जिले के खुरई में गंगाधारा आरओ वाटर प्लांट की आड़ में टॉयलेट क्लीनर बनाने का अवैध धंधा चल रहा था. खुरई नगर पालिका सीएमओ भैयालाल बघेल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की. अब्दुल हमीद वार्ड में संयुक्त टीम ने जब अग्रवाल ट्रेडर्स के प्लांट पर दबिश दी, तो कार्रवाई के दौरान टीम ने आरओ प्लांट से 31 केन में भरा हुआ 1,240 मीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड जब्त किया. वहीं प्लांट में 411 लीटर अवैध रूप से तैयार किया गया टॉयलेट क्लीनर भी बरामद किया. इस कार्रवाई में जब आर ओ प्लांट मालिक से टॉयलेट क्लीनर तैयार करने संबंधी लाइसेंस और कागजात की मांग की गई, तो निर्माता कुछ भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. इस मामले में संयुक्त टीम द्वारा पंचनामा तैयार कर आर ओ प्लांट को सील कर दिया गया है.