सागर। शहर के उपनगर मकरोनिया क्षेत्र में गुरुवार को कबाड़ की दुकान में एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कबाड़ में आर्मी का विस्फोटक पदार्थ होने के चलते धमाका होने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल धमाका कबाड़ की दुकान पर हुआ, जो हादसे में रामकिशन उर्फ पप्पू साहू की बताई जा रही है. वहीं मृतक बैजनाथ भी काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि मृतक के पास कबाड़ में कहीं से आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला पूराना बम हाथ लग गया होगा. बम से धातु निकालने की कोशिश में वस्फोट हो गया. हालांकि, घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम, बॉम स्कॉट और आर्मी इंटेलिजेंस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.