सागर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को 'चौकीदार चोर है' बोलने वाले बयान पर पलटवार किया. शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हठीले बच्चे हैं, जो बार-बार गलितियों को दोहराते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कांग्रेस को समाप्त करके ही चैन की सांस लेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे खुद अपनी रैलियों में जनरेटर लेकर चलते हैं, जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार है, बावजूद इसके बिजली आपूर्ति के बुरे हाल हैं. बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार पर 3 दिनों के प्रतिबंध पर शिवराज ने कहा कि भोपाल में इन 3 दिनों में हर कार्यकर्ता प्रतिज्ञा लेकर काम करेगा.
सागर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के प्रचार के लिए शिवराज सिंह चौहान जिले के राहतगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण के पक्ष में वोट डालने की अपील की. सागर लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है.