सागर। जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में लगातार 8 चुनावों की हार के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पहुंचे. रहली में परिवर्तन सभा को संबोधित करने और मंडलम, सेक्टर के अलावा बूथ प्रभारी और पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के साथ अरुण यादव ने पत्रकार वार्ता में स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने सामूहिक विवाह योजना में जोड़ों को सरकारी पैसे से मिलने वाले उपहारों में धोखा देकर नकली टीवी दे दिये, जिसमें करोड़ों की हेराफेरी की गई है.
भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर : अरुण यादव ने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी जांच होनी चाहिए. यहां सरकारी जमीन पर बड़े मॉल बनाये जा रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. तीन दिवसीय सागर जिले के दौरे पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने पत्रकार वार्ता में गंभीर आरोप लगाए. अरुण यादव ने स्थानीय विधायक और शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां भी घोटालों की सरकार है. सरकारी खर्च पर विवाह समारोह में बेटियों को विदाई में नकली टीवी और पायलों के नाम पर छलकपट और धोखा किया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रहली विधानसभा क्षेत्र में संवाद कर्यक्रम : अरुण यादव का कहना है कि हमने नियम बनाया था कि बेटियों को चैक के माध्यम से राशि दी जाएगी. हम जानते थे कि उपहार देने पर इसी तरह का धोखा बेटियों के साथ होगा. लेकिन भाजपा की सरकार ने उपहार देने का नियम बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. संवाद कार्यक्रम में अरुण यादव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर साफ संकेत मिलता है कि अब ये क्षेत्र भाजपा की गुलामी से मुक्त होगा. भाजपा का 40 साल पुराना गढ़ टूटने वाला है. संवाद कार्यक्रम में अरुण यादव ने 4 घंटे बैठकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बातों को ध्यान से सुना. इस दौरान सभी टिकट के दावेदारों ने संकल्प लिया कि पार्टी जिसे भी टिकिट देगी, सब एकजुटता से उसे जिताने में कसर नहीं छोड़ेंगे.