ETV Bharat / state

लाडली बहना योजना को लेकर मंत्री पुत्र की चिंता, कहीं शराब में पैसा ना उड़ा दें महिलाओं के पति - सागर अभिषेक भार्गव

मिशन 2023 फतह करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी महत्वकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग की महिलाओं को हर माह 1000 रुपए देने का ऐलान किया है.

Sagar abhishek bhargav Statement
सागर अभिषेक भार्गव
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:52 AM IST

लाडली बहना योजना को लेकर मंत्री पुत्र की चिंता

सागर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शिवराज सरकार एमपी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास को लेकर विकास यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा के सभी नेता लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने इस योजना से मिलने वाले पैसे को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आगाह किया है कि, अगर सरकार से मिलने वाले 1000 रूपए में से पैसा उन पतियों को दिया, जो शराब पीते हैं। तो योजना से नाम हटवा देंगे.

क्या है लाडली बहना योजना: लाडली लक्ष्मी योजना के जरिए लगातार जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह ने 2023 विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल करने के लिए लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा पुरम में उन्होंने इस योजना का ऐलान किया. योजना के तहत प्रदेश की गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. खास बात यह है कि योजना में किसी तरह का जाति बंधन नहीं है. माना जा रहा है कि यह योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह भाजपा को चुनाव में मददगार साबित हो सकती है.

गोपाल भार्गव ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले- अगर वोट मांगने आए तो पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितना दोगे

विकास यात्रा में मंत्री पुत्र ने जताई चिंता: मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. विकास यात्रा में अभिषेक भार्गव बुंदेली में ग्रामीण जनों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें लाडली बहना योजना के बारे में बता रहे हैं. साथ ही महिलाओं से कह रहे हैं कि अब आप लोगों के हर महीने 1000 रुपए पक्के हो गए हैं. आप लोग पहले अपने पतियों पर निर्भर रहती थी और कहीं बाहर जाने के लिए पैसा मांगती थी, लेकिन अब आपको 1000 रुपए मिलेंगे. तो ऐसा ना हो कि आपके पति आपसे पैसा मांगने लगे कि 200 रुपये दे दो, लेकिन जिन के घर पीने वाले हैं. उन्हें पांच पैसा नहीं देना है. अगर मुझे कहीं से पता चला कि आप लोगों ने शराबी पतियों को पैसे दे दिए, तो मैं योजना से तत्काल नाम कटवा दूंगा। साथ ही वह पुरुषों से कह रहे हैं कि कक्का और भैया सुन लो, काकी और भाभी को परेशान नहीं करना.

लाडली बहना योजना को लेकर मंत्री पुत्र की चिंता

सागर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शिवराज सरकार एमपी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास को लेकर विकास यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा के सभी नेता लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने इस योजना से मिलने वाले पैसे को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आगाह किया है कि, अगर सरकार से मिलने वाले 1000 रूपए में से पैसा उन पतियों को दिया, जो शराब पीते हैं। तो योजना से नाम हटवा देंगे.

क्या है लाडली बहना योजना: लाडली लक्ष्मी योजना के जरिए लगातार जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह ने 2023 विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल करने के लिए लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा पुरम में उन्होंने इस योजना का ऐलान किया. योजना के तहत प्रदेश की गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. खास बात यह है कि योजना में किसी तरह का जाति बंधन नहीं है. माना जा रहा है कि यह योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह भाजपा को चुनाव में मददगार साबित हो सकती है.

गोपाल भार्गव ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले- अगर वोट मांगने आए तो पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितना दोगे

विकास यात्रा में मंत्री पुत्र ने जताई चिंता: मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. विकास यात्रा में अभिषेक भार्गव बुंदेली में ग्रामीण जनों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें लाडली बहना योजना के बारे में बता रहे हैं. साथ ही महिलाओं से कह रहे हैं कि अब आप लोगों के हर महीने 1000 रुपए पक्के हो गए हैं. आप लोग पहले अपने पतियों पर निर्भर रहती थी और कहीं बाहर जाने के लिए पैसा मांगती थी, लेकिन अब आपको 1000 रुपए मिलेंगे. तो ऐसा ना हो कि आपके पति आपसे पैसा मांगने लगे कि 200 रुपये दे दो, लेकिन जिन के घर पीने वाले हैं. उन्हें पांच पैसा नहीं देना है. अगर मुझे कहीं से पता चला कि आप लोगों ने शराबी पतियों को पैसे दे दिए, तो मैं योजना से तत्काल नाम कटवा दूंगा। साथ ही वह पुरुषों से कह रहे हैं कि कक्का और भैया सुन लो, काकी और भाभी को परेशान नहीं करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.