ETV Bharat / state

Gujrat Election चेकिंग के दौरान सागर रेलवे स्टेशन का गार्ड बड़ी नगदी व गोल्ड के साथ गिरफ्तार, DRM ने किया सस्पेंड - गुजरात के सूरत में चुनावी चेकिंग

सागर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ एक गार्ड को जबलपुर डीआरएम (Jabalpur DRM suspend guard) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गार्ड सागर के राजाखेड़ी इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम सुधीर सेंगर है. दरअसल गार्ड को गुजरात के सूरत में चुनावी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार (Sagar railway station guard arrested) किया गया है. गार्ड के पास से भारी मात्रा में नगदी और सोना बरामद हुआ है. गार्ड सागर रेलवे स्टेशन से छुट्टी लेकर गया था और छुट्टी खत्म होने के बाद भी नहीं लौटा. जब उसकी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि गार्ड गुजरात में चुनावी चेकिंग के दौरान नगदी और करीब एक किलो सोने के साथ (Huge cash seized Gujrat Election) गिरफ्तार हुआ है.

Sagar railway station guard arrested
Gujrat Election चेकिंग के दौरान सागर रेलवे स्टेशन का गार्ड बड़ी नगदी के साथ गिरफ्ता
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 1:26 PM IST

सागर। जानकारी पुख्ता होने के बाद डीआरएम जबलपुर ने गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस गिरफ्तारी के बाद सागर रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है, क्योंकि यह गार्ड शेयर ट्रेडिंग करता था और रेलवे स्टेशन के कई कर्मचारी-अधिकारी उससे जुड़े हुए थे.

Gujrat Election चेकिंग के दौरान सागर रेलवे स्टेशन का गार्ड बड़ी नगदी के साथ गिरफ्ता

छुट्टी लेकर पहुंचा गुजरात : सूत्रों के अनुसार गार्ड सुधीर सेंगर 8 नवंबर से छुट्टी पर था. 12 नवंबर को गार्ड सुधीर सेंगर बस से इंदौर होते हुए गुजरात पहुंचा था. जहां सूरत शहर के बाहर नियोल चेकपोस्ट पर सुधीर सेंगर और उसके साथी रजनेश पॉल को पकड़ लिया गया. गुजरात पुलिस के विशेष दस्ते ने जब दोनों को पकड़ा तो दोनों स्कूल बैग टांगे थे और वाहनों की चेकिंग देखकर पैदल चेकपोस्ट पार करने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस के विशेष दस्ते की नजर में आ गए. पुलिस के विशेष दस्ते ने बैग चैक किया तो बैग से 500 व 2000 के नोट की गड्डियां मिलीं. ये राशि 63 लाख 88 हजार 700 रुपये थी.वहीं दूसरे बैग में सोने के 15 बिस्किट मिले. जिनका बाजार में कीमत 52.50 लाख रुपए है. पूछताछ में ये लोग नगदी व सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चोरी 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद, जबलपुर से दो चोर गिरफ्तार

सागर रेलवे स्टेशन स्टाफ में हड़कंप : सागर रेलवे स्टेशन के सूत्रों की मानें तो कार्ड सुधीर सेंगर की गिरफ्तारी के बाद सागर रेलवे स्टेशन के स्टाफ में हड़कंप की स्थिति है. क्योंकि रेलवे स्टेशन स्टाफ के कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुधीर घर के भरोसे शेयर और एमसीएक्स ट्रेडिंग और कमोडिटी कारोबार में पैसा लगा कर रखा था. घटनाक्रम के सामने आते ही सुधीर के करीबी अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं और उन्हें डर है कि उनके द्वारा निवेश किया गया पैसा डूब ना जाए. सागर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक दिनेश काठविलकर ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सागर। जानकारी पुख्ता होने के बाद डीआरएम जबलपुर ने गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस गिरफ्तारी के बाद सागर रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है, क्योंकि यह गार्ड शेयर ट्रेडिंग करता था और रेलवे स्टेशन के कई कर्मचारी-अधिकारी उससे जुड़े हुए थे.

Gujrat Election चेकिंग के दौरान सागर रेलवे स्टेशन का गार्ड बड़ी नगदी के साथ गिरफ्ता

छुट्टी लेकर पहुंचा गुजरात : सूत्रों के अनुसार गार्ड सुधीर सेंगर 8 नवंबर से छुट्टी पर था. 12 नवंबर को गार्ड सुधीर सेंगर बस से इंदौर होते हुए गुजरात पहुंचा था. जहां सूरत शहर के बाहर नियोल चेकपोस्ट पर सुधीर सेंगर और उसके साथी रजनेश पॉल को पकड़ लिया गया. गुजरात पुलिस के विशेष दस्ते ने जब दोनों को पकड़ा तो दोनों स्कूल बैग टांगे थे और वाहनों की चेकिंग देखकर पैदल चेकपोस्ट पार करने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस के विशेष दस्ते की नजर में आ गए. पुलिस के विशेष दस्ते ने बैग चैक किया तो बैग से 500 व 2000 के नोट की गड्डियां मिलीं. ये राशि 63 लाख 88 हजार 700 रुपये थी.वहीं दूसरे बैग में सोने के 15 बिस्किट मिले. जिनका बाजार में कीमत 52.50 लाख रुपए है. पूछताछ में ये लोग नगदी व सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चोरी 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद, जबलपुर से दो चोर गिरफ्तार

सागर रेलवे स्टेशन स्टाफ में हड़कंप : सागर रेलवे स्टेशन के सूत्रों की मानें तो कार्ड सुधीर सेंगर की गिरफ्तारी के बाद सागर रेलवे स्टेशन के स्टाफ में हड़कंप की स्थिति है. क्योंकि रेलवे स्टेशन स्टाफ के कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुधीर घर के भरोसे शेयर और एमसीएक्स ट्रेडिंग और कमोडिटी कारोबार में पैसा लगा कर रखा था. घटनाक्रम के सामने आते ही सुधीर के करीबी अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं और उन्हें डर है कि उनके द्वारा निवेश किया गया पैसा डूब ना जाए. सागर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक दिनेश काठविलकर ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.